Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

कोरोना वैक्सीन बनाने में भारत की अहम भूमिका: बिल गेट्स

दुनिया के जाने माने उद्योगपति बिल गेट्स को कोरोना वायरस (कोविड-19) के खिलाफ लड़ाई को लेकर भारत से बड़ी उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा, कोरोना वायरस से निपटने, खासकर व्यापक स्तर पर टीका बनाने में भारत के अनुसंधान एवं निर्माण कार्य अहम भूमिका निभाएंगे। गेट्स ने यह बातें ‘महाचुनौती वार्षिक बैठक 2020’ को संबोधित करते हुए कहीं थी। यह वर्चुअल बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में की गई थी। इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस का टीका बनाने में आ रही दिक्कतों पर चर्चा की। बिल गेट्स ने कहा, भारत ‘बहुत प्रेरणादायी’ रहा है क्योंकि उसने पिछले दो दशक में अपने लोगों का स्वास्थ्य सुधारने की दिशा में काफी प्रगति की है और अब कोरोना वायरस (कोविड-19) से निपटने, खासकर बड़े स्तर पर टीका बनाने में भारत के अनुसंधान एवं निर्माण कार्य अहम भूमिका निभाएंगे’। गेट्स ने संक्रमण की पहचान करने में भी नवोन्मेष की आवश्यकता पर बल दिया। माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक ने कहा, ‘जब से महामारी शुरू हुई है, तब से वैज्ञानिकों ने 1,37,000 वायरल कोविड-19 जीनोमिक सिक्वेंस को साझा किया है। यहां तक कि दवा कंपनियां उत्पादन के तरीकों पर सहयोग कर रही हैं जो वास्तव में पहले कभी नहीं देखा गया है’। उन्होंने कहा, ‘शायद, कोविड-19 के लिए पहला स्वीकृत टीका एमआरएनए होगा’। हालांकि उन्होंने आगे कहा कि वैक्सीन को अकेले नहीं गिना जा सकता क्योंकि इसे स्केल करना बहुत मुश्किल है। इसमें एक लॉजिस्टिक समस्या है। इसके लिए एक उचित कोल्ड चेन की आवश्यकता होगी।

Related posts

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से केंद्र सरकार को झटका : तीनों कृषि कानूनों पर लगाई रोक

editor

बढ़ेगी ताकतः एफ-१६ विमानों को देश में बनाने का प्रस्ताव

aapnugujarat

पीएमसी बैंक से अब हररोज निकाल सकेंगे १० हजार रुपय

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1