Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

अनुच्छेद 370 और 35ए की बहाली के लिए मरते दम तक लड़ूंगा : अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सांसद डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा, अनुच्छेद 370 और 35ए की बहाली के लिए मरते दम तक लड़ाई लड़ूंगा। भविष्य में भी किसी भी पूछताछ में पूरा सहयोग दूंगा। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा करीब सात घंटे तक पूछताछ के बाद कार्यालय के बाहर आए डॉ. फारूक अब्दुल्ला के तीखे तेवर पत्रकारों के सवालों के जवाब में साफ झलके। पत्रकारों को डॉ. फारूक ने कहा, वह आगे भी किसी भी तरह की पूछताछ का सामना करने के लिए तैयार हैं। मैं बिल्कुल भी इसको लेकर चिंतित नहीं हूं और न ही कोई घबराहट है। एक बात का अफसोस है कि मैं पूछताछ के दौरान भूखा रहा, खाना नहीं खा सका। उन्होंने कहा, हमारे पास एक लंबी सियासी लड़ाई है, जिसे आगे भी लड़ना है। चाहे फारूक अब्दुल्ला जिंदा रहें या न रहें। अनुच्छेद 370 और 35ए की बहाली के लिए आखिरी दम तक लड़ते रहेंगे। हमारा संकल्प न बदला था और ना बदलेगा, चाहे मुझे फांसी ही क्यों न चढ़ा दिया जाए। यह केवल डॉ. फारूक अब्दुल्ला की लड़ाई नहीं बल्कि जम्मू-कश्मीर के लोगों की समस्या है। ईडी ने क्या पूछताछ की, इस सवाल के जवाब में डॉ. फारूक ने कहा, वह इस पर कुछ नहीं कहेंगे और मैं किसी चीज पर अपना फैसला नहीं सुना सकता। अदालत खुद फैसला करेगी कि इस मामले में आगे क्या करना है।

Related posts

આવતીકાલે મોદી નવી યોજના જાહેર કરશે

aapnugujarat

People should not believe on rumors of decision on special status as “everything is normal”: J&K GUV

aapnugujarat

त्राल में जाकिर मूसा ग्रुप के तीन अलकायदा आतंकी ढेर

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1