Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

त्राल में जाकिर मूसा ग्रुप के तीन अलकायदा आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में स्थित त्राल में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया हैं । वहीं दो और आतंकियों के छुपे होने की आशंका के बीच सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर रखा हैं और इलाके में मुठभेड़ अभी जारी हैं । वहीं पूरे पुलवामा जिले में इंटरनेट कनेक्शन काट दिया गया हैं । सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ में मारे गए ये तीनों आतंकी अलकायदा के रुप में हुई हैं । अंतरराष्ट्रीय आंतकी संगठन अलकायदा ने पिछले दिनों कश्मीर में अपनी जड़े फैलाने के मकसद से गजवा ए हिंद नाम का संगठन बनाने और मूसा को इसका प्रमुख बनाने की घोषणा की थी । दरअसल सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा एजेसियों को त्राल के गुलाब बाग इलाके में तीन आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली थी । जिसके बाद सेना ने एसओजी और सीआरपीएप के साथ मिलकर इलाके की घेराबंदी कर दी । ऐसे में खुद को सुरक्षा बलों से घिरा हुआ आतंकियों ने गोलिया चलानी शुरु कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने इलाके में मोर्चा संभाल लिया । यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि सीएम महबूबा मुफ्ती को बुधवार के दिन पुलवामा जिले में कुछ परियोजनाओं की आधारशिला रखनी थी, लेकिन ऐन मौके पर उनका यह दौरा टाल दिया गया । मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में इस बदलाव की कोई वजह तो स्पष्ट नहीं की गई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस मुठभेड़ की आंशका के मद्देनजर ऐसा किया होगा । बता दें कि घाटी से आतंकियों के खात्मे के लिए सेना ने ओपरेशन ऑलआउट तैयार किया हैं । इनमें आतंकियों की लिस्ट बनाई गई हैं । उसी लिस्ट के आधार पर लगातार आंतिकयों के खिलाफ ओपरेशन चलाए जा रहे हैं ।

Related posts

President-elect of the United Nations General Assembly calls on Prime Minister

aapnugujarat

Centre grants 51st tiger reserve status for sanctuaries spanning forests of TN

editor

Union HM Amit Shah appreciated “significant improvement” in security situation in J&K

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1