Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

पीएमसी बैंक से अब हररोज निकाल सकेंगे १० हजार रुपय

भारतीय रिजर्व बैंक ने पंजाब ऐंड महाराष्ट्र कॉर्पोरेशन बैंक के अकाउंड होल्डर्स को गुरुवार को बड़ी राहत दी । केंद्रीय बैंक के एक निर्देश के मुताबिक, खाताधारक अब अपने अकाउंट से हर दिन १०,००० रुपये निकाल सकेंगे, जो पहले केवल एक हजार रुपये थी । आरबीआई ने यह भी कहा है कि इस सहूलियत के बाद बैंक के ६०÷ से अधिक खाताधारक बैंक में जमा अपनी पूरी रकम निकल सकने में सक्षम होंगे । आरबीआई ने कहा, खाताधारक अब अपने अकाउंट से हर दिन १०,००० रुपये निकाल सकेंगे (इसमें १,००० रुपये की वह रकम भी शामिल है, जिसे पहले निकाला गया होगा) । पंजाब ऐंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक लि., भारतीय रिजर्व बैंक से लिखित रूप में पूर्वानुमति लिए बिना कोई भी ऋण और अग्रिम मंजूर नहीं करेगा । इससे पहले, २३ सितंबर को रिजर्व बैंक ने एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा था, बैंक को जारी निर्देश का अर्थ यह नहीं है कि उसका बैंकिंग लाइसेंस रद्द कर दिया गया है । अगले निर्देश तक बैंक निकासी के इस प्रतिबंध के साथ काम करता रहेगा । आरबीआई ने कहा कि फिलहाल बैंक पर यह प्रतिबंध ६ महीने के लिए लगाया गया है । पीएमसी बैंक पर आरबीआई द्वारा ६ महीने के लिए प्रतिबंध लगाने के बाद लोग सड़कों पर उतर आए हैं । एक ओर बैंक में अपना निवेश कर चुके सैकड़ों लोग निराश हैं तो दूसरी ओर बैंक के कर्मचारी भी हैरान-परेशान है । पीएमसी बैंक के कर्मचारियों ने गुरुवार को हाउजिंग डिवेलपमेंट ऐंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) ग्रुप के मालिक के घर के बाहर धरना दिया है । यह ग्रुप बैंक में लोन डिफॉल्टर है । दरअसल पीएमसी बैंक में दिवालिया हो चुकी रियल एस्टेट कंपनी हाउजिंग डिवेलपमेंट ऐंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का खाता है । एचडीआईएल कंपनी ने बैंक से करीब २५०० करोड़ रुपये का लोन लिया था और चुकाया नहीं । कंपनी पर बकाये इस लोन को बैंक ने आरबीआई की गाइडलाइंस के बावजूद एनपीए में नहीं डाला था । वह भी तब जबकि कंपनी लोन को चुकाने में लगातार फेल होती रही । सूत्र ने बताया , आरबीआई गाइडलाइंस के मुताबिक ऐसे मामलों में बैंक को लॉस का जिक्र करना चाहिए । पीएमसी बैंक का कैश रिजर्व ही कुल १,००० करोड़ रुपये का है, जबकि कंपनी पर उसका २,५०० करोड़ रुपये का लोन बकाया है ।

Related posts

મોદી ૮મીએ પ્રયાગરાજ ખાતે જનસભા કરવા તૈયાર

aapnugujarat

પાર્ટી સંગઠનમાં રાહુલે ફેરફારો કર્યા : અહેમદ પટેલ કોષાધ્યક્ષ

aapnugujarat

કોંગ્રેસમાં નવા પ્રાણ ફૂંકવા રાહુલ સામે પડકાર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1