Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

मोदी जी सवालों का सामना करो, देश आपसे बहुत कुछ पूछ रहा है : राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार हमलावर बने हुए हैं और बुधवार को सुरंग को लेकर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया,” पीएम जी, अकेले टनल में हाथ हिलाना छोड़ो, अपनी चुप्पी तोड़ो। सवालों का सामना करो, देश आपसे बहुत कुछ पूछ रहा है।” उन्होंने इसके साथ ही ट्विटर पर अपना एक वीडियो भी साझा किया है। उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में विश्व की सबसे बड़ी ‘अटल टनल’ का लोकार्पण किया था। यह टनल 9.02 किलोमीटर लंबी है जो मनाली को लाहौल स्फीति से जोड़ती है। इस टनल की वजह से मनाली और लाहौल स्फीति घाटी पूरे वर्ष एक-दूसरे से जुड़े रह सकेंगे। कांग्रेस मोदी सरकार के हाल में कृषि से जुड़े तीन कानूनों को लेकर आक्रामक रुख अपनाये हुए है। इन कानूनों के विरोध में वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने तीन दिन पंजाब में ट्रैक्टर रैली निकाली, उसके बाद मंगलवार को हरियाणा पहुंचे। राहुल गांधी की यह यात्रा दिल्ली में संपन्न होनी है।

Related posts

બિમાર દાઉદ ભારત આવવા માટે ઇચ્છુક : રાજ ઠાકરેનો દાવો

aapnugujarat

માયાવતી જાહેર જીવન જીવવા લાયક નથી : અરૂણ જેટલી

aapnugujarat

ભાજપની વિચારધારા ખોટી અને લાલચ પર આધારિત : બધેલ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1