Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

हेपेटाइटिस सी की खोज करने वाले 3 वैज्ञानिकों को मिलेगा नोबेल पुरस्कार

मेडिकल के लिए दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार नोबेल पुरस्कार की घोषणा हो चुकी है। 2020 के लिए यह पुरस्कार हार्वे जे ऑल्टर, माइकल हॉफटन और चार्ल्स एम राइस को संयुक्त रूप से दिया गया है। उन्हें यह सम्मान हेपेटाइटिस सी वायरस की खोज के लिए मिला है। इस बीमारी की वजह से दुनिया भर में लोगों को सिरोसिस और लीवर कैंसर जैसी गंभीर का शिकार होना पड़ता है। संस्‍था ने कहा कि इस हेपटाइटिस से दुनियाभर में बड़ी संख्‍या में लोगों को सिरोसिस और लीवर कैंसर होता है। तीनों ही वैज्ञानिकों ने एक नोवल वायरस की खोज में मूलभूत खोज की जिससे हेपटाइटिस सी की पहचान हो सकी।बता दें कि नोबेल दुनिया का सर्वोच्च अवॉर्ड है जो मेडिकल के अलावा शांति, साहित्य, भौतिकी, रसायन और अर्थशास्त्र के क्षेत्र में दिया जाता है। इन वैज्ञानिकों को करीब 11 लाख 20 हजार डॉलर की रकम दी जाएगी। यह रकम तीनों को बराबर-बराबर बांटी जाएगी। इन पुरस्‍कारों की घोषणा हर साल की तरह से इस बार भी स्‍वीडन के स्‍टॉकहोम शहर में की गई। नोबेल पुरस्‍कार देने वाली संस्‍था के मुताबिक इसी हफ्ते फिजिक्‍स, केमिस्‍टी, साहित्‍य और शांति के क्षेत्र में नोबेल पुरस्‍कारों की घोषणा की जाएगी। वहीं अर्थशास्‍त्र के क्षेत्र में नोबेल पुरस्‍कारों की घोषणा अगले सोमवार को की जाएगी। बता दें कि इस बार शांति के नोबेल पुरस्‍कारों की दौड़ में अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप भी हैं। उन्‍हें इजरायल और यूएई के बीच शांति डील कराने के लिए नामित किया गया है।

Related posts

अमेरिका के मिसौरी के क्लब में गोलीबारी, 1 की मौत

editor

ભારત-પાકિસ્તાન બાદ હવે મસૂદ મુદ્દે ચીન અને અમેરિકા આમને સામને, ડ્રેગને આપી ચેતવણી

aapnugujarat

ब्रिटेन में मध्यावधि चुनाव का दांव टरीजा मे पर पडा भारी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1