Aapnu Gujarat
ગુજરાત

कच्छ में पाकिस्तान से लगी समुद्री सीमा पर चरस भरी ईरानी बोट के साथ 8 गिरफ्तार

गुजरात की पाकिस्तान से लगी समुद्री सीमा पर इन दिनों पाकिस्तानी मरीज काफी एक्टिव है। इसी के चलते पाक मरीन ने ईरान से चरस भरकर आ रही एक बोट को पकड़ लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बोट पर 9000 किग्रा चरस थी और बोट पर 8 व्यक्ति सवार थे। सभी को अरेस्ट कर कराची बंदरगाह ले जाया गया है। जाते-जाते ईरानी बोट को आग के हवाले कर दिया गया। जानकारी के अनुसार बोट पर सवार लोगों ने जैसे ही देखा कि उनके पास पाकिस्तानी मरीन पहुंच रही तो उन्होंने चरस के बोरे समुद्र में फेंकने शूरू कर दिए। इस दौरान करीब 6300 किग्रा चरस समुद्र में फेंकी जा चुकी है। फिर भी पाक मरीन ने करीब 2700 किलो चरस सहित सभी को अरेस्ट कर लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह वाकया उसी जगह का है, जहां से दो दिन पहले पाक मरीन ने भारतीय मछुआरों को अपहरण कर लिया था। दरअसल यहीं से पाकिस्तान की समुद्री सीमा लगती है और इन दिनों पाकिस्तानी मरीन अलर्ट पर है। इसी के चलते चोरी-छिपे पाकिस्तान में घुस रही ईरानी बोट को पकड़ लिया गया।

Related posts

रसिकलाल के हत्यारे घरघाटी शांतिलाल को राजस्थान से पकड़ा

aapnugujarat

ડ્રાઇવિંગ લાઇસન્સ અને આરસી બુક એક સમાન હશે

aapnugujarat

પતિને લીંબુ પધરાવવા મોકલી તાંત્રિકનું પરિણિતા પર દુષ્કર્મ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1