Aapnu Gujarat
ગુજરાત

पूर्व केन्द्रीय मंत्री योगेन्द्र मकवाणा के पुत्र भरत के बंगले में 31 लाख की चोरी

अहमदाबाद में पूर्व केन्द्रीय मंत्री योगेन्द्र मकवाणा के पुत्र भरत मकवाणा के बंगले में से 31 लाख रुपये की चोरी हुई है। चोर चिल्ड्रन रुम और मास्टर बेडरुम की खिड़की की ग्रील तोड़ कर अंदर घुसे थे। हीरा जडि़त गहने और नगद 70 हजार रुपये चोरी कर फरार हो गये। घटना की शिकायत सोला पुलिस थाने में दर्ज की गई है। पुलिस को शंका है कि घर में काम करता देवीलाल नामक शख्स फरार है। फिलहाल चोरी की शंका उसी पर है। पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर आरोपियों को पकड़ने की कार्रवाई शुरु कर दी है।
थलजे हेबतपुर रोड पर स्थित शांग्रीला बंगलोझ-1 में यह चोरी हुई है। केन्द्रीय मंत्री के पुत्र भरत मकवाणा परिवार के साथ अमेरिका घूमने गये है। घर में एक महिला और देवीलाल नामक शख्स नोकरी करता है। ड्राइवर, रसोई के लिए महिला और दो सिक्युरिटी गार्ड है। इस घटना की जानकारी ड्राइवर ने फोन कर भरतभाई की साली को दी। इसके बाद साली ने वीडियो कोल कर भरतभाई को घर में चोरी होने की जानकारी दी। उनके घर में काम करने वाला देवीलाल नाम का एक व्यक्ति पिछले पांच दिनों से नहीं आया था। उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। सोला पुलिस ने संभावना जतायी है कि देवीलाल चोरी में शामिल था। बाकी लोगों के पुलिस का बयान दर्ज कर लिये है। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

आज हमारे जवान आंख में आंख डालकर दुश्मनों को जवाब देने लगे : गृहमंत्री शाह

editor

अपनी हरकतों से हंसी के पात्र बने है राहुल : योगी का आरोप

aapnugujarat

મુખ્યપ્રધાન વિજય રૂપાણી આવતીકાલે ઇઝરાયેલ પહોંચશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1