Aapnu Gujarat
રમતગમત

रैना पर भड़के सीएसके के मालिक, बोले- कभी-कभी कामयाबी सिर पर चढ़ जाती है

बेशुमार दौलत से भरपूर इस टूर्नामेंट को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितम्बर से 10 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा। जहां चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए मुश्किलें कम नहीं हो रही है। वही सीएसके के लिए खेलने वाले रैना ने निजी कारणों की वजह से आईपीएल 13 से नाम वापस ले लिया। ऐसे में रैना के वापस घर जाने को लेकर टीम मालिक एस श्रीनिवासन ने बड़ा बयान दिया है। श्रीनिवासन ने कहा, ‘क्रिकेटर्स खुद को आत्मदंभी समझने लगे हैं, जैसे पिछले जमाने में नखरा करने वाले ऐक्टर्स होते थे। सीएसके हमेशा से एक परिवार की तरह रहा है और सभी सीनियर क्रिकेटरों ने इसमें रहना सीखा है। मेरी सोच है कि अगर आप किसी बात पर अड़े हैं या किसी बात से नाखुश हैं, तो वापस जाइए। मैं किसी को कुछ करने के लिए फोर्स नहीं करता। कभी-कभी कामयाबी आपके सिर पर चढ़ जाती है।’ श्रीनिवासन ने आगे कहा, ‘मैंने एमएस से बात की और उन्होंने मुझे कहा कि अगर और खिलाड़ी भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाते हैं, तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने जूम कॉल के जरिए खिलाड़ियों से बात की और सबसे सेफ रहने के लिए कहा है, आपको नहीं पता कि कौन पैसिव कैरियर है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘सीजन अभी शुरू भी नहीं हुआ है और रैना को समझ में आएगा कि वो क्या खो रहे हैं, और पैसा (हर सीजन के लिए 11 करोड़ रुपये की सैलरी) जो वो खोएंगे।’ गौरतलब है कि रैना सीएसके के बाॅयो बबल का हिस्सा थे और 13 सदस्यों जिनमें दो खिलाड़ी दीपक चाहर और रुतुराज गायकवाड़ के कोरोना वायरस से संक्रमित आने से पहले सब कुछ ठीक था। लेकिन उनके पॉजिटिव आने के एक दिन बार ही रैना ने निजी कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल से पीछे हट गए। रैना चेन्नई सुपर किंग्समें महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि फ्रैंचाइज़ी उनकी अनुपस्थिति का सामना कैसे करती है।

Related posts

ધોની હવે અન્ય સ્પોર્ટસ પર પોતાનો હાથ અજમાવી રહ્યો છે

editor

વિરાટને કેપ્ટન તરીકે વધારે સમય આપવાની જરુર છે : રૈના

editor

टी20 में स्पिनरों की भूमिका अहम : सुंदर

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1