Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

देश को भाजपा का सामना करने एक मजबूत विपक्ष की जरूरत : आनंद शर्मा

कांग्रेस में अंतर्कलह का दौर अभी थमा नहीं है। ट्वीट का सिलसिला अभी भी जारी है। पार्टी नेताओं के ट्वीट से मनभेद व मतभेद साफ झलकते हैं। इसी बीच मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने चिठ्ठी विवाद पर पहली बार चु्प्पी तोड़ी है। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कहा है कि भाजपा का सामना करने के लिए देश को एक मजबूत विपक्ष की जरूरत है। उन्होंने ये भी कहा कि सुक्षाव देने का मतलब पार्टी से मतभेद नहीं। दरअसल, शर्मा ने विवेक तनखा के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, ‘खूब कहा, चिट्ठी पार्टी के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखकर लिखी गई थी। इसके माध्यम से हमने पार्टी और देश में वर्तमान माहौल पर चिंताओं को साझा किया। बता दें कि तनखा ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘पत्र नेतृत्व के लिए चुनौती नहीं है, लेकिन पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्रवाई की एक बानगी है।’
बता दें कि सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने आनंद शर्मा पर पत्र लिखने का आरोप लगाया था और खेद व्यक्त किया था कि गुलाम नबी आजाद, मुकुल वासनिक और आनंद शर्मा जैसे वरिष्ठ नेता उस पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले लोगों में शामिल थे। कांग्रेस कार्यसमिति में सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया था कि सोनिया गांधी अंतरिम अध्यक्ष के पद पर बनी रहेंगी। अध्यक्ष पद के लिए चुनाव अगले चार पांच महीने में होगें। वहीं, बैठक में यह भी तय किया गया कि अब कांग्रेस का सदस्यता अभियान भी शुरू किया जाना चाहिए। इससे पहले बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने पत्र को दुर्भाग्यपूर्ण बताया जबकि एके एंटनी ने पत्र को क्रूर कहा।

Related posts

મોનસુન સત્રમાં સરકાર સામે અવિશ્વાસ દરખાસ્ત સ્વીકારાઈ

aapnugujarat

Urmila compares CAA to Rowlatt Act of 1919 during public meeting

aapnugujarat

ડોકલામ ચીની નિર્માણ મુદ્દે જવાબની રાહુલની માંગણી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1