Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

दिल्ली को दहलाने की थी साजिश, संदिग्ध आईएसआईएस आतंकी गिरफ्तार

देश की राजधानी दिल्ली के धौलाकुआं इलाके में बीती रात हुई मुठभेड़ में एक संदिग्ध आतंकी पकड़ा गया है। पुलिस के मुताबिक, इस संदिग्ध का नाम अबू युसूफ है और इसका संबंध आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) से है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आईएसआईएस आतंकी एक बाइक पर सवार था। सूत्रों के मुताबिक, इस आतंकी के पास 15 किलो विस्फोटक था। हालांकि पुलिस का कहना है कि उसके पास से प्रेशर कुकर से बना आईईडी बरामद हुआ है, जिसके वजन की फिलहाल जानकारी नहीं मिली है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि एक आतंकी राजधानी में दहशत फैलाने के इरादे से घुसा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने धौलाकुआं के पास संदिग्ध को पकड़ने की कोशिश की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से चली फायरिंग के बाद आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया। स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाह के मुताबिक पकड़ा गया संदिग्ध आतंकी इस्लामिक स्टेट से जुड़ा हुआ है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक आतंकी दिल्ली में बड़ा आतंकी हमला करने के फिराक में था और कई जगहों की रेकी भी कर चुका था। दिल्ली पुलिस ने आतंकी से पूछताछ के बाद कई जगहों पर रेड डालना शुरू कर दिया है। पकड़े गए आतंकी अबू यूसुफ से यूपी पुलिस भी पूछताछ कर सकती है। आतंकी यूसुफ ने बताया कि राम मंदिर भूमि पूजन के बाद इन दहशतगर्दों की बड़े स्तर पर भारत के अगल-अलग राज्यों में बम धमाके की योजना थी। इन हमलों के साथ आईएसआईएस पूरी दुनिया में दहशत फैलाना चाहता था। आतंकी ने बताया कि राम मंदिर भूमि पूजन के एक महीने के अंदर ही धमाके की योजना थी। आईएसआईएस के मॉड्यूल का कोई आतंकी पहली बार आईईडी और दूसरे हथियारों के साथ पकड़ा गया है। आईएसआईएस के मॉड्यूल में साउथ इंडिया का केरल मॉड्यूल काफी एक्टिव है। इससे जुड़े कई केस की एनआईए जांच कर रही है। खास तौर से कासरगोड के कई लोग आईएसआईएस ज्वाइन करने के बाद अफगानिस्तान जा चुके हैं। अफगानिस्तान में हाल ही में गुरुद्वारे और जेल पर हुए हमले में कासरगोड के आतंकी का नाम सुसाइड बॉम्बर के तौर पर सामने आया था। बता दें कि दिल्ली में पकड़ा गया आईएसआईएस आतंकी खुरासन मोड्यूल से जुड़ा हो सकता है। 13 जुलाई को एनआईए ने पुणे से आईएसआईएस आतंकी महिला सादिया और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक, सादिया ने खुलासा किया था कि आईएसआईएस भारत में एक बड़े आतंकी हमले की तैयारी में है, जिसमें दिल्ली-मुंबई शहर सामिल हैं। सादिया ही भारत में आईएसआईएस में युवाओं को जोड़ने का काम कर रही थी।

Related posts

બિહારના અરરિયામાં સગીરાની બળાત્કાર બાદ હત્યા

aapnugujarat

આસારામને સકંજામાં લેનારને ૧૬૦૦ ધમકીભર્યા પત્ર મળ્યા

aapnugujarat

रन फोर युनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया : मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को दुरदर्शी नेता बताया

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1