Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

रन फोर युनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया : मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को दुरदर्शी नेता बताया

पीएम नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर मंगलवार को पटेल के देश के लिए गए कार्यो का जिक्र करते हुए उन्हें एक दुरद्रष्टा बताया । पीएम ने इस अवसर पर बिना नाम लिए कांग्रेस पर भी निशाना साधा । पीएम ने कहा कि पटेल के नाम को इतिहास से मिटाने के लिए प्रयास किए गए और उनकी छवि को छोटा करने की कोशिश की गई, लेकिन उनके कार्यो को कभी मिटाया नही जा सकता है । मोदी ने इस अवसर पर पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को भी याद किया । बता दें कि आज की पुण्यतिथि भी है । पीएम ने कहा कि पटेल ने देश की आजादी और उसे एक करने के लिए अपना जीवन खपा दिया । उन्होंने कहा, पटेल ने साम, दाम दंड और भेद का इस्तेमाल कर आजादी के बाद बिखरी रियासतों को एक करने का कार्य किया और भारत को एक सुत्र में बाधा । पटेल ने कम समय में देश को एकता के सुत्र में बाधा । पीएम ने इस अवसर पर कांग्रेस पर भी निशाना साधा । उन्होंने कहा, इस महापुरुष के नाम को मिटा देने का प्रयास किया गया या फिर उन्हें छोटा दिखाने का प्रयास भी हुआ, लेकिन पटेल तो पटेल थे । कोई शासन उन्हें स्वीकृति दे या न दे, कोई राजनीतिक दल उनके महत्व को स्वीकार करे या न करे, यह देश और इस देश की युवा पीढ़ी एक पल भी पटेल को भूलने को तैयार नहीं है । मोदी ने देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद के बयान का हवाला देते हुए कहा की राजेंद्र बाबु ने भी एक बार कहा था कि एक सुत्र में बंधा भारत पटेल की देन है । यह पटेल की प्रशासन पर उनकी जबर्दस्त पकड़ के कारण ही संभव हो पाया था । आज राजेंद्र बाबु की आत्मा को जरूर संतोष हो रहा होगा । देश पटेल की याद में रन फॉर युनिटी का आयोजन कर रहा है । पटेल की आत्मा देश में विराजमान है । पीएम ने साथ ही कहा, आज दुनिया में एक ही पंथ के पले-बढ़े लोग भी एक-दुसरे को पसंद नही ंकरते, ऐसे में एक वह देश है जो दुनिया की हर मान्यता, परंपरा और पंथ को खुद में समेटकर एकता के सुत्र में बंधे हुए है । दुनिया को हिंसा की गर्त में डुबोने के लिए कुछ मानव २१वीं सदी में लगे हुए है । हम वह देश है जो दुनिया की हर मान्यताओं, परंपराओं को अपने भीतर समेटकर एकता के सुत्र में बंधे हुए है, यह हमारी विरासत है, ताकत है । मोदी ने कहा, हमारा देश एक रहे । अखंड रहे उशकी एकता और अखंडता १२५ करोड़ देशवासियों का दायित्व है । पटेल का हमें पुण्य स्मरण करना चाहिए, देश की एकता के लिए उन्होंने भगीरथ कार्य किया है और वह देश की नई पीढ़ी को पता होना चाहिए । पटेल की जन्म जयंती इसी कारण हम मना रहे है । पटेल की जयंती के अवसर पर पीएम ने नैशनल स्टेडिय में रन फोर युनिटी को झंडी दिखाकर रवाना किया । उन्होंने पटेल जयंती के अवसर पर देश को एकता एवं अखंडता की शपथ भी दिलवाई ।

Related posts

સેન્સેક્સમાં ૧૯૮ પોઈન્ટનો ઉછાળો

aapnugujarat

સાધ્વી પ્રાચીએ પ્રિયંકા ગાંધીને ગણાવ્યા વરસાદી દેડકા, ૨૦૧૯માં મોકો ન ચુકે હિંદુ

aapnugujarat

डीजल और पेट्रोल के वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की योजना नहीं : धर्मेंद्र प्रधान

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1