Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

20 लोगों के साथ कोई पार्टी नहीं तोड़ सकते, मंत्रीमंडल से तीन साथियों को बर्खास्त करने में हमें खुशी नहीं है : गहलोत

जयपुर,(G.N.S)। राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत कर कहा कि हाईकमान सहित किसी को भी खुशी नहीं है कि मंत्री मंडल से इन तीन लोगों को बर्खास्त किया गया है। लेकिन सभी प्रयासों के बाद वे नहीं लौटे।

गहलाते ने कहा मजबूर होकर तीन साथियों को उनके पदों से हटाया गया है। आज हम कोरोना से जूझ रहे हैं। राज्य को कोरोना काल में भी बेहतर सुविधा पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे वक्त में किसी की सरकार गिराने की हिम्मत होना दुर्भाग्यपूर्ण है।

लेकिन उनका पिछले 6 महीनों से रवैया जो रहा, वह सभी को पता है। रोज ट्विट करते हैं। कांग्रेस का कोई एमएलए ऐसी बात नहीं कर सकता है कि फ्लोर टैस्ट करवाओ। वो कह सकते थे कि हमारा मुख्यमंत्री में विश्वास नहीं है, तो वे विधायक दल की बैठक बुलाते, वहां अपनी इस बात को रखते। लेकिन ये क्या बात हुई कि वे कह रहे हैं कि विधायक उन्हें मांग कर रहे हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि वे बीजेपी के सहयोग से सरकार गिराने का प्रयास कर रहे हैं।

जब कोई मंत्रीमंडल का गठन होता है, को कोई बॉस नहीं होता है, मैंने उन्हें अपने साथी की तरह ट्रीट किया है। मंत्रीमंडल के हर मंत्री का कर्तव्य होता है कि वह पूरी एकजुटता के साथ काम करें। उनकी तरह से क्षेत्र में कार्य के लिए जब जो-जो डिमांड आयी मैंने पूरी की, भले ही कॉलेज खोलना हो या अन्य।

20 लोगों के साथ पार्टी नहीं तोड़ सकते

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि आज के फैसले से हमें खुशी नहीं है, न ही हाईकमान खुश है। पहले बीजेपी के साथ सौदा करने की बात चलेंगी। अब नयी पार्टी बना लेंगे। कानून में लिखा है कि दो तिहाई समर्थन हो तो पार्टी तोड़ सकते हैं। 20 लोगों से पार्टी नहीं तोड़ सकते हैं। कांग्रेस के 107 विधायक मेरे साथ हैं। कानून में यह स्पष्ट है कि जो पार्टी के खिलाफ जाता है, उसकी सदस्यता खत्म हो जाती है।  

लंबे समय से होर्स ट्रेडिंग का षडयंत्र चल रहा है

गहलोत ने कहा पिछले काफी लंबे अरसे से बीजेपी होर्स ट्रेडिंग का षडयंत्र कर रही थी। हमने सभी को कहा था कि हमारी टीम में से किसी को इनके चक्कर मे नहीं आना चाहिए। हमारे कुछ साथी गुमराह होकर दिल्ली चले गए। लेकिन बीजेपी के मंसूबे पूरे नहीं हुए। उन्होंने धनबल के आधार पर जो खेल मध्यप्रदेश, कर्नाटक में खेलना, वही राजस्थान में खेलना चाहा था। मैं समझता हुं कि वे इस खेल में हार गए हैं।

पहली बार देश खतरे में आ रहा है। जिस रूप में होर्स टेडिंग हो रही है, धनबल के आधार पर सरकार तोड़ मरोड़ रही है। 70 साल में सरकारें बदली हैं, इन्द्रा जी चुनाव हारे, राजीव गांधी जी भी हारे, सबकुछ हुआ। लेकिन जो फैसला जनता ने दिया, वह सभी ने स्वीकारा। पहली बार धनबल के आधार धनबल भी 20 करोड़, 25-30करोड़, 35 करोड़ पर होर्स टेडिंग हो रही है। पता नहीं क्या हो रहा है देश में, देश किधर जाएगा।

गहलोत ने कहा आज उन्ही के लिए मीटिंग रखी थी, कि वे आ जाएं। वे नहीं आए। पायलट के हाथ में अब कुछ नहीं है। पूरा कुनबा बीजेपी के हाथ में खेल रहा है। मैनेजमेंट बीजेपी का, जहां वे लोग रूके हैं वह रिसोर्ट बीजेपी का, जो टीम मध्यप्रदेश में लगी थी, वहीं यहां के लिए काम कर रही थी।

Related posts

हमारे धार्मिक स्थलों के खिलाफ कोई भी कदम विरोध प्रदर्शनों का कारण बन सकता है : उमर फारूक

aapnugujarat

आतंकी हमले के मद्देनजर कांवड़ यात्रा के लिए हाई अलर्ट

aapnugujarat

દેશમાં દર કલાકે આશરે ૩૯ રેપ થાય છે : રિપોર્ટ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1