Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

बीजेपी और अजित पवार को महाराष्ट्र जनता सबक सिखाएगी : राउत

महाराष्ट्र में सियासी रस्साकस्सी के बीच भाजपा ने बाजी मारते हुए एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली है। भाजपा के देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और एनसीपी के अजीत पवार ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। अब महाराष्ट्र में बाजी पूरी पलट गई है और शिवसेना न घर की न घाट की बनकर रह गई है। शिवसेना के नेता संजय राउत ने संवाददाताओ को बताया की शरद पवार के साथ ये उनके भतीजे का विश्वासघात है और बीजेपी तो सत्ता के लिए कुछ भी करेगी। इस दोनों को महाराष्ट्र की जनता सबक सिखाएंगी। महाराष्ट्र में रातोंरात बाजी पलट गई है। देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में भाजपा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने सरकार बना ली है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने फडणवीस और अजित पवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसे लेकर शिवसेना का राज्य की कमान संभालने का सपना चकनाचूर हो गया है। शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत का कहना है कि राजभवन की शक्तियों का दुरुपयोग किया गया है। शरद पवार का इससे लेना-देना नहीं है।
संजय राउत ने कहा, ‘शरद पवार साहब का इससे कोई लेना-देना नहीं है। अजित पवार ने महाराष्ट्र के लोगों को धोखा दिया है। कल नौ बजे तक ये महाशय (अजित पवार) हमारे साथ बैठे थे। बाद ये अचानक गायब हो गए। वो नजर से नजर मिलाकर बात नहीं कर रहे थे। उससे हमें शक भी हुआ था। जो व्यक्ति पाप करने जाता है उसकी नजरें जैसे झुकती हैं वैसे बी झुकी नजरों से बात कर रहे थे।
राउत ने आगे कहा, उद्धव ठाकरे जी और शरद पवार जी एक-दूसरे के संपर्क में हैं और वह आज मुलाकात करेंगे। वह मीडिया को साथ में संबोधित कर सकते हैं। लेकिन तथ्य यह है कि अजीत पवार और उनका समर्थन करने वाले विधायकों ने छत्रपति शिवाजी महाराज और महाराष्ट्र का अपमान किया है। सत्ता के लिए भतीजे ने चाचा को धोखा दिया है।

Related posts

Govt to continue work for strengthening farmers with full force, dedication: PM Modi at Flagging off 100th Kisan Rail

editor

એનજીટીના ચેરમેન ગોયલને બરખાસ્ત કરો : ચિરાગ પાસવાન

aapnugujarat

देशभर के कॉपरेटिव बैंक को रेगुलेट करेगी RBI

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1