Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

शिवसेना की याचिका पर आज सुप्रीम में सुनवाई

महाराष्ट्र में सरकार नहीं बना पाने के बाद राज्यपाल ने राष्ट्रपति शासन लगा दिया है। महाराष्ट्र में जैसे ही राष्ट्रपति शासन लगा तो शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया है। शिवसेना की अर्जी पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। शिवसेना की ओर से अभी SC में राज्यपाल के द्वारा अधिक समय नहीं दिए जाने के खिलाफ याचिका दायर की गई है, हालांकि राष्ट्रपति शासन लगाने के खिलाफ शिवसेना एक और याचिका दायर कर सकती है।
महाराष्ट्र कांग्रेस के 44 विधायक जो पिछले कुछ दिनों से जयपुर में रुके हुए थे, वह आज वापस महाराष्ट्र रवाना होंगे। होर्स ट्रेडिंग से बचने के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने सभी विधायकों को 5 दिनों से जयपुर में रखा हुआ है। महाराष्ट्र में अब राष्ट्रपति शासन लग गया है और अभी भी एनसीपी-कांग्रेस के बीच बातचीत चल रही है।

Related posts

પુત્રએ હથોડીના ઘા મારી માતાની હત્યા કરી

aapnugujarat

મોદીનો આદેશ ૩૧ ઓક્ટોબર સુધી તમામ પેન્ડીંગ ફાઇલ્સનો લાવે ઉકેલ

editor

सुषमा स्वराज और अरुण जेटली ने खाली किए बंगले

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1