Aapnu Gujarat
ગુજરાત

दूधेश्वर शनि मंदिर में १०८ दीए से जय श्री राम लिखकर जश्न

शहर के दूधेश्वर क्षेत्र में स्थित प्राचीन शनिदेव मंदिर में गत दिन राम मंदिर के समर्थन में ऐतिहासिक फैसला आने के बाद १०८ दीए से जय श्री राम लिखकर तथा शनि महाराज की विशेष आरती की गई । इतना ही नहीं, राम मंदिर के समर्थन में फैसला आये इसी प्रार्थना के लिए शनि चालीसा-हनुमान चालीसा का पाठ किया गया । दूधेश्वर के प्राचीन शनिमंदिर मंदिर के पूजारी रवि महाराज ने राम मंदिर के केस में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए ऐतिहासिक और अभूतपूर्व फैसले का सम्मान करने के लिए सभी लोगों से अनुरोध किया गया । इसके साथ अहमदाबाद शहर सहित राज्यभर में सांप्रदायिक एकता और भाईचारा का माहौल कायम रहे इसके लिए भी उन्होंने सभी से अपील की ।
गत दिन अयोध्या के राम मंदिर केस में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने की वजह से शहर सहित राज्यभर में विभिन्न मंदिरों में और धार्मिक स्थानों में विशेष पूजा, होम-हवन और यज्ञ का आयोजन किया गया और राम मंदिर के समर्थन में फैसला आये इसके लिए विशेष प्रार्थना की गई । जिसमें शहर के दूधेश्वर क्षेत्र में स्थित प्राचीन शनिदेव मंदिर में पूजारी रवि महाराज द्वारा राम मंदिर के समर्थन में फैसला आये ऐसी प्रार्थना के साथ शनिवार का दिन होने से शनिचालीसा और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया । मंदिर में दर्शन करने के लिए आने वाले भक्त भी राम मंदिर के समर्थन में फैसला आये ऐसी प्रार्थना करते हुए देखने को मिले । इस दौरान सुप्रीम कोर्ट द्वारा हिन्दू और मुस्लिम दोनों पक्ष को न्याय मिले इस प्रकार से तथा विवादित स्थल पर रामलला बिराजमान का मालिकी हक स्थापित करके राम मंदिर निर्माण की मंजूरी देता ऐतिहासिक और अभूतपूर्व फैसला सुनाये जाने पर मंदिर परिसर में खुशी और उत्साह की भावना देखने को मिली । शाम को शनिदेव और हनुमानजी महाराज की कृपा से राम मंदिर के समर्थन में फैसला आने की वजह से शनिदेव मंदिर में १०८ दीए जलाकर जय श्री राम लिखकर जश्न मनाया गया ।

Related posts

ગાંધીનગરમાં ભાજપાનો ઐતિહાસિક વિજય

editor

છોટાઉદેપુર જિલ્લાનાં ગુનાટા ગામનાં યુવાન મેહુલ રાઠવાની ડીડીઓ છોટાઉદેપુર રુબરુ મુલાકાત લઈ તેની કલાની કરી કદર..

editor

બાપુનગરમાં ચાર આરોપીને લોકઅપમાં પુરાતા હોબાળો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1