Aapnu Gujarat
ગુજરાત

दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र-कच्छ में बारिश का पूर्वानुमान

दीपावली में बेमौसम बारिश को लेकर मौसम विभाग द्वारा गुजरात में छिटपूट बारिश का पूर्वानुमान जताया है । अरब सागर में बने साइक्लोन की वजह से लो-प्रेशर सिस्टम पैदा होने पर दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के समुद्री किनारे के क्षेत्रों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है । विशेष करके दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र-कच्छ में बूंदाबांदी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है । जिसकी सबसे ज्यादा असर वलसाड, नवसारी, दमण, दादरानगर हवेली में देखने को मिलेगा । मौसम विभाग द्वारा बेमौसम बारिश का पूर्वानुमान होने की वजह से फिर एक बार किसानों में फसल और परेशानी को लेकर चिंता बढ़ गई है । मौसम विभाग द्वारा पूर्वानुमान की वजह से समुद्री किनारे के क्षेत्र और विशेष करके द्वारका, पोरबंदर में मछुआरों को चार दिन समुद्र में नहीं जाने की सूचना दी है । अरब सागर में पैदा हुए डिप डिप्रेशन आगामी १२ घंटे में तूफान में परिवर्तित होने की संभावना है । दक्षिण-पश्चिम मुंबई से ४९२ किमी दूर समुद्र में डिप डिप्रेशन सक्रिय हुआ है । पहले २९ अक्टूबर तक साइक्लोन गुजरात के समुद्री किनारों को प्रभावित करता कच्छ में दस्तक देना था और इसके बाद पाकिस्तान तरफ जाना था । हालांकि, अब यह तूफान ओमान की तरफ जा रहा है । जिसकी वजह से इसके प्रभाव के तहत गुजरात राज्य में छिटपुट होने की संभावना है ।

Related posts

અહૅમ યુવા સેવા ગ્રુપ નો નવો એક પ્રયાસ હાથ ધરવામાં આવ્યો

editor

શંકરસિંહ વાઘેલાના જન્મદિવસે યોજાશે સમસંવેદના સમારોહ, સમર્થકોને આપશે સંદેશો

aapnugujarat

રાજયના ૨૦૩ જળાશયો પૈકી ૦૪ હાઇ એલર્ટ  : સરદાર સરોવર (નર્મદા ડેમ)ની જળ સપાટી ૧૧૫.૦૨ મીટર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1