Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

हमले की फिराक में आतंकी

रक्षा प्रतिष्ठानों पर आतंकी हमले से जुड़ी ताजा खुफिया सूचनाओं के बाद पंजाब और जम्मू में डिफेंस बेसों को हाई अलर्ट पर रखा गया हैं । ताजा खुफिया इनपुट इस ओर इशारा कर रहे हैं कि पाकिस्तान से आतंकवादियों के एक समूह ने जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की है । सरकारी सूत्रों ने बताया, पंजाब और जम्मू व आस-पास के डिफेंस बेसों को हाई अलर्ट पर रखा गया है । इंडियन एयरफोर्स ने पठानकोट एयरबेस समेत पंजाब और जम्मू के एयरबेसों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा है ।
सूत्रों ने बताया, फोर्सेज को बुधवार सुबह इनपुट मिलें जिसके बाद डिफेंस बेसों की सुरक्षा के लिए सभी तरह के ऐहतियात बरते जा रहे हैं । उन्होंने बताया कि पहले भी डिफेंस बेस हाई अलर्ट पर थे लेकिन कुछ दिन बाद अलर्ट लेवल को घटा दिया गया था । ऐसी खुफिया रिपोट्‌र्स हैं कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल ३७० के प्रावधानों को ५ अगस्त को खत्म किए जाने के बाद पाक प्रायोजित आतंकवादी बड़े रक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बना सकते हैं ।
पिछले महीने के आखिर में खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी दी थी जैश-ए-मोहम्मद के ८ से १० आतंकवादी किसी बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में हैं । इनपुट्‌स इस तरफ इशारा कर रहे हैं कि आतंकी समूह जम्मू और कश्मीर व आस-पास के एयर फोर्स बेसों पर आत्मघाती हमला करने की कोशिश कर सकते हैं ।

Related posts

बिहार-झारखंड में अकेले लड़ेंगे चुनाव : मांझी

aapnugujarat

जम्मू-कश्मीरः सिर्फ छह महीनों में ९२ आंतकवादी किए गए ढेर

aapnugujarat

कांग्रेस-कम्युनिस्ट-टीएमसी नहीं कर सकते हैं भला : शाह

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1