Aapnu Gujarat
ગુજરાત

राष्ट्रपति ने की पीएम मोदी की मां हीरा बेन से मुलाकात

गांधीनगर, जेएनएन । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को यहां प्रधानमंत्री मोदी की मां हीरा बेन से मुलाकात की और उनका कुशल-क्षेम पूछा । राष्ट्रपति शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे थे । राज्यपाल आचार्य देवव्रत और कैबिनेट मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति की अगवानी की । राष्ट्रपति और उनकी पत्नी राजभवन में ठहरे थे । बता दें कि गांधीनगर के पास रायसन गांव हीराबेन प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती हैं । राष्ट्रपति ने पंकज मोदी के आवास पर लगभग आधे घंटे बिताए । इसके बाद वह पत्नी के साथ कोबा गांव के पास स्थित महावीर जैन अराधना केंद्र पहुंचे थे ।
राष्ट्रपति कोविंद के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी उपस्थित रहे थे । राष्ट्रपति ने वहा आचार्य श्री पद्मसागर सूरिजी का आशीर्वाद लिया था । आराधना केंद्र के न्यासी श्रीपाल शाह ने बताया कि परिसर में जैन मंदिर, पुस्तकालय और एक संग्रहालय मौजूद है जिसमें जैन विरासत से जुड़े कई महत्वपूर्ण लेख रखे गए हैं । आज सुबह राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर लोगों को शुभकामनाएं दी । राष्ट्रपति ने ट्‌वीट कर कहा, आदिकवि महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं । उन्होंने कहा कि रामायण के रचयिता, सामाजिक समरसता एवं सद्भाव के प्रतीक महर्षि वाल्मीकि का जीवन हमारे लिए प्रेरणा का स्त्रोत है । वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने ट्‌वीट कर कहा कि महर्षि वाल्मीकि के सामाजिक न्याय के संदेश हमेशा हम सबको प्रेरित करते रहेंगे ।

Related posts

ગુજરાત : વર્તમાન ધારાસભ્યો પૈકી અનેકની ટિકિટ કપાય તેવી શક્યતા

aapnugujarat

अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा प्रोपर्टी टैक्स की रसीद नहीं देनेवाले कॉन्ट्राक्टर ब्लेकलिस्ट

aapnugujarat

Banas Dairy will be planted 21 lacs trees between July 25 and August 31 across Banaskantha district

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1