Aapnu Gujarat
ગુજરાત

राष्ट्रपति ने की पीएम मोदी की मां हीरा बेन से मुलाकात

गांधीनगर, जेएनएन । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को यहां प्रधानमंत्री मोदी की मां हीरा बेन से मुलाकात की और उनका कुशल-क्षेम पूछा । राष्ट्रपति शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे थे । राज्यपाल आचार्य देवव्रत और कैबिनेट मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति की अगवानी की । राष्ट्रपति और उनकी पत्नी राजभवन में ठहरे थे । बता दें कि गांधीनगर के पास रायसन गांव हीराबेन प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती हैं । राष्ट्रपति ने पंकज मोदी के आवास पर लगभग आधे घंटे बिताए । इसके बाद वह पत्नी के साथ कोबा गांव के पास स्थित महावीर जैन अराधना केंद्र पहुंचे थे ।
राष्ट्रपति कोविंद के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी उपस्थित रहे थे । राष्ट्रपति ने वहा आचार्य श्री पद्मसागर सूरिजी का आशीर्वाद लिया था । आराधना केंद्र के न्यासी श्रीपाल शाह ने बताया कि परिसर में जैन मंदिर, पुस्तकालय और एक संग्रहालय मौजूद है जिसमें जैन विरासत से जुड़े कई महत्वपूर्ण लेख रखे गए हैं । आज सुबह राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर लोगों को शुभकामनाएं दी । राष्ट्रपति ने ट्‌वीट कर कहा, आदिकवि महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं । उन्होंने कहा कि रामायण के रचयिता, सामाजिक समरसता एवं सद्भाव के प्रतीक महर्षि वाल्मीकि का जीवन हमारे लिए प्रेरणा का स्त्रोत है । वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने ट्‌वीट कर कहा कि महर्षि वाल्मीकि के सामाजिक न्याय के संदेश हमेशा हम सबको प्रेरित करते रहेंगे ।

Related posts

હિતુ કનોડિયાને ઈડર બેઠક પરથી ટિકીટ અપાતાં સ્થાનિકો દ્વારા ઉગ્ર વિરોધ શરૂ

aapnugujarat

દીકરી ના જન્મ પ્રસંગ ની કરી અનોખી ઉજવણી,,, બાળકોને બટુક ભોજન પીરસ્યું….

aapnugujarat

Covid-19: Surge in cases; govt hospitals increase capacity in Gujarat

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1