Aapnu Gujarat
ગુજરાત

वडोदरा जिला पंचायत के अध्यक्ष के चुनाव में ईलाबेन चौहाण ने कांग्रेस की नीला उपाध्याय को हराया

गुजरात में वडोदरा जिला पंचायत के अध्यक्ष के चुनाव में बागी उम्मीदवार ईलाबेन चौहाण ने कांग्रेस की नीला उपाध्याय को हरा दिया । उधर, पूर्व अध्यक्ष पन्नाबेन भट्ट सहित दस सदस्यों ने उपाध्यक्ष मुबारक पटेल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है । गौरतलब है कि गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव में २०१५ में कांग्रेस को अच्छी सफलता मिली थी । २३ जिला पंचायतों पर कांग्रेस की जीत हो गई थी, वहीं भाजपा महज छह जिला पंचायतों पर ही सिमट गई थी । अंतर्कलह के चलते कांग्रेस कई जिला पंचायतें खो दी हैं । गत दिनों कांग्रेस के सदस्य वडोदरा जिला पंचायत की अध्यक्ष पन्नाबेन भट्ट के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए थे, जिसके पारित होने के बाद शुक्रवार को अध्यक्ष का चुनाव कराया गया । इसमें कांग्रेस की बागी ईलाबेन चौहाण ने कांग्रेस प्रत्याशी नीला उपाध्याय को १६ मतों से हरा दिया । जिला पंचायत में ३६ सदस्य हैं । उधर, कांग्रेस सदस्यों ने उपाध्यक्ष मुबारक पटेल के खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है । वहीं, गुजरात के विधानसभा उपचुनाव में राधनपुर से भाजपा प्रत्याशी अल्पेश ठाकोर एक ऑडियो में कांग्रेस उम्मीदवार रघु देसाई का प्रचार करते सुने जा रहे हैं । आरोप है कि कांग्रेस चुनाव में इस ऑडियो को जमकर वायरल कर रही है । गत विधानसभा चुनाव में राधनपुर से अल्पेश ठाकोर कांग्रेस के टिकट पर मैदान में थे, लेकिन अब वह भाजपा में शामिल हो चुके हैं । अब कथित तौर पर कांग्रेस सोशल मीडिया में अल्पेश का एक ऑडियो वायरल कर रही है, जिसमें वे रघु देसाई को जिताने की अपील करते सुने जा सकते हैं । ऑडियो कब का है, यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह ऑडियो तब का है, जब अल्पेश कांग्रेस में थे । स्थानीय चुनावों में अल्पेश ने रघु के लिए मत व समर्थन मांगा था । राधनपुर से भाजपा प्रत्याशी अल्पेश के सामने कांग्रेस ने रघु देसाई को उम्मीदवार बनाया है ।

Related posts

૫૦૦થી વધુ લોકોએ જમનાબાઇ હોસ્પિટલ ખાતે રોગ પ્રતિકારક શક્તિ વધારતા આયુર્વેદિક ઉકાળા વિતરણનો લાભ લીધો

aapnugujarat

દલિત-રબારી મારામારી કેસમાં રબારી સમાજના ૮ આરોપીની ધરપકડ

aapnugujarat

ચૂંટણી ઓળખપત્ર ઉપરાંત મતદાન માટે નિયત કરાયેલા નિયત કરાયેલા વૈકલ્પિક દસ્તાવેજી પુરાવા માન્ય ગણાશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1