Aapnu Gujarat
ગુજરાત

सूरत के सिटीलाइट क्षेत्र में कॉम्पलेक्स के दादर का हिस्सा धराशायी

सूरत के सिटीलाइट क्षेत्र में स्थित सिटीलाइट कॉम्पलेक्स का एक हिस्सा धराशायी हो गया । कॉम्पलेक्स के दादर का हिस्सा धराशायी होने से फायर विभाग को जानकारी दी गई । जिसकी वजह से फायर विभाग का काफिला घटनास्थल पर पहुंच गया और मलबे में कार, मोपेड सहित के दब गये वाहनों को निकालने का काम शुरू किया गया । हालांकि, गांधी जयंती की छुट्टी होने की वजह से लोगों का आवागमन नहीं होने से बड़ी दुर्घटना टल गई । नहीं तो बड़ी जनहानि होने की संभावना थी । घटना की वजह से स्थानीय निवासियों में डर का माहौल फैल गया ।
इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, सूरत के सिटीलाइट कॉम्पलेक्स में दुकानों के साथ टयुशन क्लासीस भी स्थित है । लेकिन बुधवार को गांधी जयंती की छुट्टी होने की वजह से टयुशन क्लासीस बंद था और कई दुकानें बंद थी । जिसकी वजह से इस घटना में बड़ी दुर्घटना टल गई । कॉम्पलेक्स की दादर का हिस्सा धराशायी होने से कॉम्पलेक्स की दुकानों से लोग बाहर आ गये । धराशायी होने की वजह से दादर के हिस्से की वजह से लोगों में भय का माहौल फैल गया । हालांकि, कोई जनहानि नहीं होने से लोगों ने राहत महसूस की । प्रशासन ने भी काफी राहत अनुभव की और मलबा हटाने काम तुरंत शुरू किया गया । सिटीलाइट कॉम्पलेक्स के दादर का हिस्सा टूटने के बाद आसपास के लोग दुर्घटना और मलबे के दृश्य देखने के लिए काफी बड़ी संख्या में पहुंच गये । हालांकि, फायरब्रिगेड के जवानों ने उनको दूर रखकर मलबे को हटाने का काम शुरू किया गया ।

Related posts

દલિત વિદ્યાર્થી દ્વારા આત્મહત્યાના પ્રયાસનો મામલે બી.જે. મેડિકલ કોલેજમાં તોડફોડ પ્રકરણમાં ડીને નોંધાવેલ ફરિયાદ

aapnugujarat

બિપોરજોયના કારણે મોબાઈલ નેટવર્ક ઠપ નહીં થાય

aapnugujarat

ગુજરાતમાં આસારામની ૧૦ જિલ્લામાં જમીનો છે : રિપોર્ટ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1