Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

पाक ने संघर्ष विराम उल्लंघन का आरोप लगाते भारत के उप-उच्चायुक्त को तलब किया

पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा कथित संघर्ष विराम उल्लंघनों के विरोध में भारत के उप-उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया को तलब किया है । पाकिस्तान ने दावा किया कि इसमें १३ साल के लड़के समेत २ लोगों की जान चली गई । विदेश कार्यालय ने बताया कि दक्षिण एशिया और दक्षेस के महानिदेशक मोहम्मद फैसल ने अहलूवालिया को तलब किया है । उप-उच्चायुक्त को तलब करते हुए पाकिस्तान ने कहा कि २८ और २९ सितंबर को नियंत्रण रेखा पर बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन की निंदा की है । पाकिस्तान ने दावा किया कि कथित संघर्ष विराम उल्लंघनों में ३ लोग घायल भी हो गए । फैसल ने आरोप लगाया कि नियंत्रण रेखा और कामकाजी सीमा पर भारतीय सुरक्षा बल लगातार रिहायशी इलाकों को निशाना बना रहे हैं । पाकिस्तान ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारत द्वारा अभूतपूर्व रूप से संघर्ष विराम उल्लंघन बढ़ना साल २०१७ से जारी है जब भारतीय बलों ने १,९७० संघर्ष विराम उल्लंघन किए । उन्होंने कहा कि नागरिक आबादी वाले इलाकों को जानबूझकर निशाना बनाना निश्चित तौर पर निंदनीय और मानव प्रतिष्ठा, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारों तथा मानवीय कानूनों के विपरीत है । उन्होंने कहा कि भारत द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन करना क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरा है ।

Related posts

અમેરિકાનો પાકિસ્તાનને ઝટકો

editor

માનવ સેવા યુવક મંડળની સેવાકીય પ્રવૃતિઓને બિરદાવતાં વિવેકાનંદ પરિવારના હોદેદારો

aapnugujarat

રમઝાન મહિનામાં પણ આઇએસનો આતંક યથાવત, ઈસ્લામિક દેશ અને યુરોપમાં કર્યા હુમલા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1