Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

पाक ने संघर्ष विराम उल्लंघन का आरोप लगाते भारत के उप-उच्चायुक्त को तलब किया

पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा कथित संघर्ष विराम उल्लंघनों के विरोध में भारत के उप-उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया को तलब किया है । पाकिस्तान ने दावा किया कि इसमें १३ साल के लड़के समेत २ लोगों की जान चली गई । विदेश कार्यालय ने बताया कि दक्षिण एशिया और दक्षेस के महानिदेशक मोहम्मद फैसल ने अहलूवालिया को तलब किया है । उप-उच्चायुक्त को तलब करते हुए पाकिस्तान ने कहा कि २८ और २९ सितंबर को नियंत्रण रेखा पर बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन की निंदा की है । पाकिस्तान ने दावा किया कि कथित संघर्ष विराम उल्लंघनों में ३ लोग घायल भी हो गए । फैसल ने आरोप लगाया कि नियंत्रण रेखा और कामकाजी सीमा पर भारतीय सुरक्षा बल लगातार रिहायशी इलाकों को निशाना बना रहे हैं । पाकिस्तान ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारत द्वारा अभूतपूर्व रूप से संघर्ष विराम उल्लंघन बढ़ना साल २०१७ से जारी है जब भारतीय बलों ने १,९७० संघर्ष विराम उल्लंघन किए । उन्होंने कहा कि नागरिक आबादी वाले इलाकों को जानबूझकर निशाना बनाना निश्चित तौर पर निंदनीय और मानव प्रतिष्ठा, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारों तथा मानवीय कानूनों के विपरीत है । उन्होंने कहा कि भारत द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन करना क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरा है ।

Related posts

પાકિસ્તાન ગિલગિટ-બાલિસ્તાનને વિશેષ રાજ્ય બનાવવાની ફીરાકમાં

aapnugujarat

શાહબાઝ શરીફ પાકિસ્તાનના વડાપ્રધાન તરીકે ચૂંટાયા, બીજી વખત કમાન સંભાળશે

aapnugujarat

नक्शे में पीओके को भारत का हिस्सा दिखाने से पाकिस्तान बौखलाया!

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1