Aapnu Gujarat
ગુજરાત

मुंद्रा, अंजार और गांधीधाम में जलभराव जैसे दृश्य दिखे

अरब सागर में पैदा हुए लो प्रेशर की वजह से कच्छ में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है । गत दिन बारिश होने के बाद रविवार को भी बारिश ने कच्छ जिला और इसके कई क्षेत्रों में बारिश हुई । विशेष करके कच्छ के मुंद्रा, अंजार और गांधीधाम सहित के क्षेत्रों में पिछले २४ घंटे में तीन से छह इंच तक बारिश दर्ज होने से जलभराव के दृश्य देखने को मिले है । कच्छ के मुन्द्रा में सांबेलाधार छह इंच बारिश हुई । जिसकी वजह से मुंद्रा के कई क्षेत्र जैसे टापू में तब्दील हो गये हो ऐसे दृश्य सामने आये । कच्छ जिले में औसत एक से दो इंच तक बारिश दर्ज की गई । जबकि कई क्षेत्रों में पिछले २४ घंटे में तीन से छह इंच तक बारिश दर्ज की गई । कच्छ के कई क्षेत्रों में भारी बारिश की वजह से निचले इलाकों में पानी भर गया । कच्छ के अबडासा में २० मिमी, अंजार १८ मिमी, भचाऊ ६ मिमी, भुज १६ मिमी, गांधीधाम ७२ मिमी, मांडवी १७ मिमी, मुंद्रा १३१ मिमी, नखत्राणा २ मिमी, रापर चार मिमी सहित की बारिश दर्ज की गई । बारिश ने इस वर्ष में कच्छ क्षेत्र में ज्यादा बारिश हुई जिसे लेकर चालू वर्ष पूरे राज्य में सबसे ज्यादा बारिश कच्छ जिले में दर्ज की गई । कच्छ में सीजन की अभी तक में १६९ फीसदी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई और पूरे क्षेत्र में अभी भी बारिश जारी है । कच्छ के अंजार का टप्पर बांध आज लबालब हो गया, जिसकी वजह से बांध के पांच दरवाजे खोलने पड़े । कच्छ के मुंद्रा, अंजार और गांधीधाम में रविवार को भी सिर्फ दो घंटे में ही एक से दो इंच तक भारी बारिश दर्ज की गई, जिसकी वजह से यह क्षेत्रों के कई इलाकों में बारिश का पानी आ गया । स्थानीय नदी-नाले में भी भारी बारिश को लेकर नए पानी की आवक हुई है ।

Related posts

નર્મદા જિલ્લામાં કાયદો- વ્યવસ્થા અને સુલેહ-શાંતિ જાળવવા કેટલાંક કૃત્યો કરવા ઉપર મનાઇ ફરમાવાઇ

aapnugujarat

અમ્યુકોનું કોઇપણ નવા વધારાના કરવેરા વિનાનું ફુલગુલાબી બજેટ

aapnugujarat

ચોકીદાર શોધવો હશે તો હું નેપાળ જઈશ, દેશમાં પીએમ જોઈએ છે : હાર્દિક પટેલ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1