Aapnu Gujarat
ગુજરાત

माधवगढ में २२० करोड़ के खर्च से ९ मीटर ऊंचा बैराज

गांधीनगर शहर से गुजरती साबरमती नदी पर अगले दिनों में चेकडेम बनाने की मंजूरी मिल गई है । २२० करोड़ रुपये के खर्च से बनने वाला चेकडेम का कामकाज कुछ ही दिनों में शुरू किया जाएगा । यह बैराज बनने से वहां रहते स्थानीय निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी । इसके अलावा यहां देखने को मिलती पानी की समस्या का भी समाधान आ जाएगा । माधवगढ साथ में बनता यह बैराज की ऊंचाई नौ मीटर की है । कई वर्षों से माधवगढ के पास बैराज बनाने की मांग की जा रही थी । इस मामले में राज्य सरकार द्वारा एक सर्वे किया गया था । आखिर में माधवगढ के सामने की बगल में अमरापुर के बीच बैराज बनाने की मंजूरी मिल गई है । यह बैराज बनने के बाद गर्मी और सर्दी में भी साबरमती नदी दो तटों पर देखने को मिलेगी । यह बैराज बनने से गांधीनगर, साबरकांठा और मेहसाणा के ५० से ज्यादा गांवों को पानी को लेकर बड़ा फायदा होगा । इसके साथ ही बैराज नौ मीटर ऊंचा होने से नमक पानी का काफी बड़ा जत्था उपलब्ध होगा । गांधीनगर के माधवगढ के पास बैराज बनाने का प्रस्ताव राज्य सरकार के पास आया था । जिसे ध्यान में लेते हुए २०१९-२० के वित्तीय वर्ष में २.५ करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है । माधवगढ बैराज बनने को लेकर विशेष करके किसानों में खुशी की लहर फैल गई ।

Related posts

सोशल मीडिया के युग में भी पुस्तकालय पाठकों में वृद्धि

aapnugujarat

સેટેલાઇટ દુષ્કર્મ કેસ : વૈજ્ઞાનિક ઢબે તપાસ માટે નીતિન પટેલે સૂચના આપી

aapnugujarat

માથાસુર ગામનાં સ્મશાનગૃહમાં વૃક્ષારોપણનો કાર્યક્રમ યોજાયો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1