Aapnu Gujarat
ગુજરાત

थलतेज में स्थित समर्पण अस्पताल में आग से भगदड़

शहर के थलतेज क्षेत्र में स्थित समर्पण अस्पताल में मंगलवार को लगी आग की वजह से अस्पताल में भर्ती मरीजों और स्टाफ कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय निवासियों में भगदड़ मच गई । हालांकि, आग की जानकारी मिलने पर अहमदाबाद फायर ब्रिगेड के जवानों ने फिर एक बार समय पर घटनास्थल पर पहुंचकर आग को नियंत्रण में लेकर मरीजों सहित के लोगों को सुरक्षित रूप से हटा लेने से बड़ी दुर्घटना टल गई । हालांकि, आग की इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई । शहर के थलतेज क्षेत्र में स्थित समर्पण अस्पताल में मंगलवार को सुबह में अचानक आग लगने पर अस्पताल में और आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई । घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और आग को नियंत्रण में ले लिया गया । कॉमन मीटर में आग लगी होने का फायर विभाग द्वारा कहा गया । जो आग अस्पताल तक फैल गई । हालांकि चौंकाने वाली बात यह है कि, जहां से आग लगी वहां से लोगों को बाहर निकाला गया । सिर्फ इतना ही नहीं, दरवाजा के पास इलेक्ट्रिक मीटर भी लगाये गये है । जो इमरजन्सी की स्थिति में ज्यादा नुकसान पहुंचाते लेकिन दूसरा कोई विकल्प नहीं होने से यह रास्ते से सभी को बचा लिया गया । अस्पताल में नीचे आग लगी तब अस्पताल में चार बच्चे मरीज थे । हालांकि, अस्पताल के स्टाफ ने सभी को जहां आग लगी थी वहां से सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया था । अस्पताल तक आग नहीं फैले इसके लिए तुरंत सभी शीशे तोड़ दिए गए । अस्पताल में प्रवेशद्वार और टोरेन्ट के मीटर के बीच एकमीटर से कम दूरी है । फायर विभाग द्वारा टोरेन्ट के मीटर हटाने के लिए तुरंत जानकारी दी गई और अस्पताल को मंगलवार को नोटिस देने की कार्रवाई शुरू की गई । जिसमें जहां तक मीटर नहीं हटाया जाए तब तक अस्पताल भी बंद रखने की सूचना दी गई थी ।

Related posts

બેટી બચાવો-બેટી પઢાવો અંતર્ગત જિલ્લા ટાસ્ક ફોર્સની બેઠક યોજાઈ

editor

અરૂણાચલમાં હેલિકોપ્ટર તુટી પડતા અધિકારીઓના કરૂણ મોત થયા

aapnugujarat

कांग्रेस-एनसीपी के बीच बातचीत असफल

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1