Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

उन्नाव कांड : अखिलेश, प्रियंका, मायावती ने योगी सरकार पर लगाए आरोप

उन्नाव कांड पर सियासत गरमाती जा रही है । विपक्ष भारतीय जनता पार्टी पर लगातार हमलावर हो रहा है । मंगलवार को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे । यहां उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को सीधे निशाने पर लिया । अखिलेश ने कहा कि यूपी के सीएम पर भरोसा नहीं किया जा सकता । उनकी जानकारी में सब हुआ है । वहीं प्रियंका गांधी और मायावती ने भी सरकार पर मिलीभगत होने का आरोप लगाया है । वहीं डेप्युटी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और घटना पर सफाई दी । केजीएमयू पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि घटना ने उत्तर प्रदेश ही नहीं, देश की मताओं बहनों को हिला दिया है । आज के समय भी ऐसा हो रहा है । बेटी न्याय मांगने के लिए जा रही है तो उसे न्याय नहीं मिल रहा है । उसके पिता की हत्या पुलिस की निगरानी में हुई । पुलिस जानती थी । आत्मदाह के लिए लखनऊ आई तब आरोपी जेल भेजे गए । बीजेपी के विधायक और सरकार पर उंगली उठ रही है । अखिलेश ने कहा कि वकील और पीड़िता जीवन के लिए लड़ रहे है । जीवन बचेगा या नहीं पता नहीं । बीजेपी के लोगों को नहीं भूलना चाहिए की इसी प्रदेश ने उन्हें पीएम और राष्ट्रपति दिया है । योगी मुख्यमंत्री हैं उनके कार्यकाल में ऐसा हो रहा है ।
होम मिनिस्टर लखनऊ में मौजूदा थे, तब यह घटना हुई । योगी के कार्यकाल में यह हो रहा है…. कौन जिम्मेदार है । सरकार और पुलिस जिम्मेदार है । यूपी के जेलों में क्या हो रहा है सब जानते है । जेल में हत्या हो गई । अपराधी क्या नहीं कर रहे है । वहीं कोंग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है । प्रियंका ने ट्‌वीट किया, हम क्यों कुलदीप सेंगर जैसे लोगों के हाथ में सत्ता की ताकत और संरक्षण देते है और क्यों पीड़ितों को अकेले लड़ने के लिए छोड़े देते है । प्रियंका ने यह भी मांग की अभी भी देर नहीं हुई है ।

Related posts

‘गैर गांधी’ संभाल सकता है कांग्रेस की कमान : मणिशंकर

aapnugujarat

ભાજપની સામે ટક્કર લેવા મમતા નવા મોરચાને લઇ આક્રમક બન્યા

aapnugujarat

પ્રણવ દા ભાજપ સરકારના કાર્યક્રમમાં ઉપસ્થિત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1