Aapnu Gujarat
ગુજરાત

कांग्रेस-एनसीपी के बीच बातचीत असफल

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर राजकिय पक्षो के बीच गठबंधन की रणनिती भी अजमाई जा रही है । कांग्रेस और एनसीपी के बीच बातचीत एक बार फिर असफल हो गई है । दोनो पार्टियां अब अलग अलग तरीके से चुनाव लड़ेगी । पिछले कुछ दिनो से दोनो पार्टियोें के बीच बातचीत चल रह थी । आज दोपहर तक दोनो पार्टियों के बीच बातचीत हुई । किन्तु यह बातचीत असफल रही है । दोनो पार्टियों के नेताओं ने स्विकार किया है कि उनके बीच अब कोई गठबंधन नही होगा । यह समाचार के बाद बीजेपी की छावनी में खुशी की लहर देखी गई । दुसरी और कांग्रेस और एनसीपीने अपने अपने उम्मीदवारो को चुनाव प्रचार में शामिल होने की सुचना दी । गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस पार्टी सभी दावपेच अजमा रही है । युवा नेताओं हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर, और जिग्नेश मेवानी के साथ बातचीत कांग्रेस तरफी रही है । यह सभी युवा नेता कांग्रेस पार्टी के साथ दिख रहे है । जेडीयु, एनसीपी समेत अन्य राजकिय पक्षो के साथ मिलकर अधिक से अधिक सीटे जीतने के लिए कांग्रेस पार्टी ने योजना तैयार की है किन्तु इसमे सफलता नहीं मिली है । एनसीपी और कांग्रेस पार्टी के बीच एक और बातचीत फ्लोप रही है । आज दिल्ली में कांग्रेस हाइकमांड और एनसीपी के प्रफुल पटेल समेत के नेताओं के बीच महत्वपूर्ण बातचीत हुई । घंटो तक बात चीत हुई । किन्तु बातचीत असफल साबित हुई ।

Related posts

जय शाह का विकास बुलेट ट्रेन से भी झड़पी हुआ : सुरजेवाला

aapnugujarat

વિરમગામમાં શાંતિપૂર્ણ રીતે ગણેશ વિસર્જન સંપન્ન

aapnugujarat

ગુજરાતમાં ક્લિન સ્વીપને લઇ ભાજપ વિરૂદ્ધ પડકાર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1