Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

१०वी की पूरक परीक्षा का परिणाम सिर्फ ९ फीसदी

गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जुलाई में ली गई पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है । जिसमें कक्षा-१० की पूरक परीक्षा का परिणाम ९.०४ फीसदी आया है । जबकि कक्षा-१२ सामान्य प्रवाह की पूरक परीक्षा का परिणाम ५६.५६ फीसदी आया है । पूरक परीक्षा में भी किसी विद्यार्थी को अपने परिणाम से असंतुष्ट हो तो विद्यार्थी ७ अगस्त तक नंबर जांच के लिए बोर्ड की ऑफिस पर व्यक्तिगत या पोस्ट द्वारा अर्जी कर सकेंगे । जुलाई-२०१९ में कक्षा १०-१२ की पूरक परीक्षा ली गई थी । जिसमें कक्षा-१० में ७५३६५ विद्यार्थियों ने फॉर्म भरा था । इसमें से ६४८१४ विद्यार्थियों ने परीक्षा दी । जिसका मंगलवार को परिणाम घोषित किया गया । लेकिन आश्चर्यजनक बात यह है कि, कक्षा-१० की पूरक परीक्षा में सिर्फ ६०६३ विद्यार्थी ही पास हुए हैं । जिसमें ९ फीसदी विद्यार्थी जबकि १० फीसदी विद्यार्थिनी पास हुई है । १२९६ दिव्यांगों में से २९० दिव्यांग विद्यार्थी पास हुए हैं । सबसे ज्यादा परिणाम सूरत जबकि सबसे कम अरवल्ली जिले का आया है । गुजराती माध्यम का ८.८२ जबकि अंग्रेजी माध्यम का १७.७५ फीसदी परिणाम आया है । कक्षा-१२ सामान्य प्रवाह में १०२६१६ विद्यार्थियों ने फॉर्म भरा था, जिसमें से ८०३९९ विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी । इस तरह कुल ४५४७० विद्यार्थी पास हुए हैं । जिसकी वजह से कक्षा-१२ की पूरक परीक्षा का कुल ५६.५६ फीसदी परिणाम आया है । परिणाम में ५४ फीसदी विद्यार्थी जबकि ५८ फीसदी विद्यार्थिनी पास हुई है । पूरक परीक्षा के परिणाम में कक्षा-१० का परिणाम कम आने पर सिर्फ ९ फीसदी आने पर विद्यार्थियों और अभिभावकों में निराशा फैल गई । जबकि दूसरी तरफ, कक्षा-१२ सामान्य प्रवाह की पूरक परीक्षा का परिणाम एक प्रकार से अच्छा आने पर विद्यार्थियों और अभिभावकों में खुशी की लहर फैल गई ।

Related posts

૬ જૂનથી રાજ્યમાં ઉનાળુ વેકેશન પૂર્ણ

editor

રાજ્યની તમામ શાળાઓના વિદ્યાર્થીઓના આરોગ્યની ચકાસણી કરાશે

editor

ફી સંબંધી પ્રશ્નોના નિકાલ માટે શાળા સંચાલકો સાથે બેઠક યોજાશે : ચુડાસમા

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1