Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારબિઝનેસ

कंपनियों को मिल सकता है २५ पर्सेंट कॉर्पोरेट टैक्स का फायदा : निर्मला सीतारमण

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट टैक्स घटाकर २५ पर्सेंट करने का संकेत दिया है । ५ जुलाई के बजट में उन्होंने ४०० करोड़ रुपये तक की आमदनी वाली कंपनियों को २५ पर्सेंट के कम टैक्स का फायदा देने का प्रस्ताव रखा था । वित्तमंत्री ने राज्यसभा में मंगलवार को वित्त विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा, हम ९९.३ पर्सेंट कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट टैक्स घटाकर २५ पर्सेंट कर चुके हैं । कुछ ही कंपनियां इससे अधिक टैक्स दे रही हैं और उन्हें भी जल्द ही इस दायरे में लाया जा सकता है ।
निर्मला ने कहा कि मोदीा सरकार के २०१४ के पहले बजट में कॉर्पोरेट टैक्स को घटाकर २५ पर्सेंट करने का वादा किया गया था और इसे पूरा किया गया है । वित्त विधेयक को राज्यसभा ने मंगलवार को ध्वनिमत से पारित करके लोकसभा को वापस लौटा दिया । इसके साथ ही नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के पहले बजट के पास होने की प्रक्रिया पूरी हो गई । वित्तमंत्री ने राज्यसभा में कहा कि सरकार ने टैक्स पर जो प्रस्ताव रखे हैं, उनका मकसद संपत्ति का पुनर्वितरण है ताकि समावेशी विकास हो सके । उन्होंने बजट भाषण में ४०० करोड़ रुपये तक की सालाना वाली आमदनी कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट टैक्स को ३० पर्सेंट से घटाकर २५ पर्सेंट करने का प्रस्ताव रखा था । निर्मला ने बजट में कहा था, जहां तक कॉर्पोरेट टैक्स का सवाल है, हम इसमें सिलसिलेवार कटौती जारी रखेंगे । अभी २५० करोड़ तक की आमदनी वाली कंपनियों पर २५ पर्सेंट का टैक्स लगता है । मैं इसके दायरे में ४०० करोड़ रुपये तक की आमदनी वाली कंपनियों को लाने का प्रस्ताव पेश कर रही हूं । इसके बाद सिर्फ ०.७ पर्सेंट कंपनियां बची रह जाएंगी, जिन्हें ऊंची दरों पर टैक्स का भुगतान करना होगा । वित्तमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार और बड़े जनादेश के साथ सत्ता में लौटी है । सरकार नया भारत बनाना चाहती है, जिसमें अधिक पारदर्शिता हो । मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस हो ।

Related posts

तमिलनाडु-केरल में ओखी का कहर : भारी नुकसान हुआ

aapnugujarat

ગુર્જર આંદોલન ચોથા દિવસે પણ જારી : કલમ ૧૪૪ લાગૂ

aapnugujarat

मुलायम का हाल जानने पहुंचे योगी आदित्यनाथ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1