Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

कांग्रेस और जेडीएस के बीच कोई विचारों को मतभेद नहीं : देवगौड़ा

पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस संस्थापक एचडी देवगौड़ा ने कर्नाटक की एचडी कुमारस्वामी सरकार गिरने पर कहा कि उन्हें इसका दुख नहीं है और वह इसके लिए किसी को दोषी नहीं ठहराएंगे । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पार्टी बीजेपी ने जिस तरह से राज्य में विधायकों की खरीद-फरोख्त की, वैसा उन्होंने अपने पूरे जीवन में कभी नहीं देखा था । देवगौड़ा ने कहा कि कांग्रेस और जेडीएस के बीच कोई मतभेद नहीं है । देवगौड़ा ने कहा, कर्नाटक में जिस तरह से चीजें हुईं, वैसा उन्होंने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में नहीं देखा था । जिस तरह से एक राष्ट्रीय पार्टी बीजेपी के नेतृत्व ने इस तरह की खरीद फरोख्त को अनुमति दी, वैसा मैंने अपने जीवन में कभी नहीं देखा था । देवगौड़ा ने कहा कि सरकार गिरने पर उन्हें कोई दुख नहीं है । उन्होंने कहा, मैं सरकार गिरने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ मंत्रियों समेत किसी के ऊपर आरोप नहीं लगा रहा हूं । कांग्रेस और जेडीएस के बीच कोई विचारों को मतभेद नहीं है । एक राष्ट्रीय पार्टी और दूसरी क्षेत्रीय पार्टी है । उधर, कांग्रेस के गठबंधन से अलग होने के सवाल पर पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने कहा, कांग्रेस नेताओं ने इन मुद्दों पर उनसे कोई चर्चा नहीं की है । वे स्वतंत्र हैं और हम भी स्वतंत्र हैं । यदि गठबंधन काम कर गया, यदि वे चाहते हैं तो हम उनके साथ हाथ मिलाने को तैयार हैं अन्यथा हम लोग अपने लिए काम करेंगे और अपने से अपनी पार्टी को मजबूत करेंगे । गौरतलब है कि विधानसभा में शक्ति परीक्षण में कुमारस्वामी को बीजेपी के १०५ मतों के मुकाबले ९९ वोट ही मिले थे । हार के बाद कुमारस्वामी को अपने पद से हटना पड़ा था । माना जा रहा है कि येदियुरप्पा कांग्रेस और जेडीएस के बागी विधायकों को भी अपने मंत्रिपरिषद में जगह दे सकते हैं । इस बीच बीएस येदियुरप्पा ने बुधवार को कहा कि वह राज्य में वैकल्पिक सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं ।

Related posts

નવી પાર્ટી બનાવવા રજનીકાંતની જાહેરાત

aapnugujarat

શેરબજારમાં ફ્લેટ કારોબાર

aapnugujarat

Rtd Gujarat cadre officer PK Mishra reappointed as additional principal secy to PM Modi

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1