Aapnu Gujarat
રમતગમત

सबसे ज्यादा मेहनत करने का है दम : विराट

वर्ल्ड कप-२०१९ में मिली हार को अभी २ सप्ताह भी नहीं हुए हैं, जिस टीम इंडिया को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, उसे न्यू जीलैंड के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी । इंग्लैंड की मेजबानी में खेले गए वर्ल्ड कप से लौटने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पहली बार कई मामलों पर खुलकर अपनी राय रखी । टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने कहा है कि उन्होंने अपनी जिंदगी में हार और नाकामयाबी से काफी कुछ सीखा है । उन्होंने कहा, बुरे वक्त ने मुझे ना केवल आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया बल्कि एक इंसान के तौर पर भी मुझमें सुधार हुआ । इससे मुझे खराब दौर की अहमियत सफलता से ज्यादा महसूस हुई । इससे मुझे लगा कि बैठकर सोचें कि अब क्या करने की जरूरत है और अपने लिए रोडमैप तैयार करें । उन्होंने कहा, खराब दौर में हम टीम से बात करते हैं । तब मैं कहता हूं कि जिस तरह का प्रदर्शन आपने किया, उस पर गर्व होना चाहिए । सबसे जरूरी है कि आप अपने किए पर विनम्र रहें लेकिन उसी पल आप खुद को इतना भी कम ना मानें कि आपकी सराहना ही ना हो । इसमें बैलेंस बेहद जरूरी है । विराट ने कहा कि मेहनत करना जरूरी है । उन्होंने कहा, यदि आप छोड़ दें तो आपका सफर समाप्त । इसमें कोई विकल्प नहीं है । आपको मेहनत करनी होती है, उन्हीं चीजों को दोबारा से करना होता है ।
नियमितता और सफलता कुछ नहीं है, बल्कि उन्हीं चीजों को दोहराना होता है । उन्होंने कहा, उदाहरण के तौर पर आप गोल्फ को देखें, जहां एक प्लेयर कोई शॉट बार-बार लगाता है । फिर भले ही यूएस ओपन चैंपियंस ही क्यों ना हों, एक ही चीज को बार-बार करते हैं क्योंकि वह भी जानते हैं कि प्रेशर में एक वही बात होती है जिस पर भरोसा किया जा सकता है । विराट ने कहा, एक पेशेवर क्रिकेटर के लिए यह खेल ही सब कुछ होता है । मेरी जिंदगी में लक्ष्य वही है जो मुझे और मेरी पत्नी का हमारे परिवारों ने पालन-पोषण किया, वही हम चाहते हैं । वही चीजें हमारी प्राथमिकता बन जाती हैं । आपको यह समझना होगा कि यह सब एक दिन तो खत्म होना है । विराट ने कहा, मैं कोई धार्मिक व्यक्ति नहीं हूं और कभी किसी धर्म से बंधकर नहीं रहा । मैं खुले दिल से सभी धमोर्ं का सम्मान करता हूं और हर तरह के लोगों को स्वीकार करता हूं ।

Related posts

ડેનમાર્ક પર ક્રોએશિયાની જીત

aapnugujarat

जडेजा ने दिया टेस्ट सीरीज में शामिल होने का इशारा

editor

એલિટ અમ્પાયરોમાં સામેલ થયા ભારતીય અમ્પાયર સુંદરમ રવિ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1