Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારબિઝનેસ

कंपनियों को मिल सकता है २५ पर्सेंट कॉर्पोरेट टैक्स का फायदा : निर्मला सीतारमण

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट टैक्स घटाकर २५ पर्सेंट करने का संकेत दिया है । ५ जुलाई के बजट में उन्होंने ४०० करोड़ रुपये तक की आमदनी वाली कंपनियों को २५ पर्सेंट के कम टैक्स का फायदा देने का प्रस्ताव रखा था । वित्तमंत्री ने राज्यसभा में मंगलवार को वित्त विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा, हम ९९.३ पर्सेंट कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट टैक्स घटाकर २५ पर्सेंट कर चुके हैं । कुछ ही कंपनियां इससे अधिक टैक्स दे रही हैं और उन्हें भी जल्द ही इस दायरे में लाया जा सकता है ।
निर्मला ने कहा कि मोदीा सरकार के २०१४ के पहले बजट में कॉर्पोरेट टैक्स को घटाकर २५ पर्सेंट करने का वादा किया गया था और इसे पूरा किया गया है । वित्त विधेयक को राज्यसभा ने मंगलवार को ध्वनिमत से पारित करके लोकसभा को वापस लौटा दिया । इसके साथ ही नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के पहले बजट के पास होने की प्रक्रिया पूरी हो गई । वित्तमंत्री ने राज्यसभा में कहा कि सरकार ने टैक्स पर जो प्रस्ताव रखे हैं, उनका मकसद संपत्ति का पुनर्वितरण है ताकि समावेशी विकास हो सके । उन्होंने बजट भाषण में ४०० करोड़ रुपये तक की सालाना वाली आमदनी कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट टैक्स को ३० पर्सेंट से घटाकर २५ पर्सेंट करने का प्रस्ताव रखा था । निर्मला ने बजट में कहा था, जहां तक कॉर्पोरेट टैक्स का सवाल है, हम इसमें सिलसिलेवार कटौती जारी रखेंगे । अभी २५० करोड़ तक की आमदनी वाली कंपनियों पर २५ पर्सेंट का टैक्स लगता है । मैं इसके दायरे में ४०० करोड़ रुपये तक की आमदनी वाली कंपनियों को लाने का प्रस्ताव पेश कर रही हूं । इसके बाद सिर्फ ०.७ पर्सेंट कंपनियां बची रह जाएंगी, जिन्हें ऊंची दरों पर टैक्स का भुगतान करना होगा । वित्तमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार और बड़े जनादेश के साथ सत्ता में लौटी है । सरकार नया भारत बनाना चाहती है, जिसमें अधिक पारदर्शिता हो । मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस हो ।

Related posts

આગામી વર્ષથી ૧૨૦૦૦ રૂપિયામાં યુરોપની ટિકિટો

aapnugujarat

આધારને બેંક ખાતા અને સીમ સાથે લીંક કરવાનો વટહુકમ કેન્દ્રીય કેબીનેટમાં મંજુર

aapnugujarat

એસબીઆઇ ગ્રાહકો મોબાઇલ નંબર બેંકમાં રજીસ્ટર કરાવી લે નહી તો ૧ ડિસેમ્બરથી બંધ થઇ જશે એકાઉન્ટ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1