Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

विपक्ष के १०७ विधायक बीजेपी में होंगे शामिल : मुकुल रॉय

लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पश्चिम बंगाल में बंपर रूप से एंट्री मारी है । बीजेपी की जीत के बाद से ही टीएमसी के पार्षदों और विधायकों का पार्टी में आना शुरू हो गया है ।
अब पार्टी नेता मुकुल रॉय का दावा है कि जल्द ही कांग्रेस, टीएमसी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के १०७ विधायक बीजेपी में शामिल होंगे । आपको बता दें कि मुकुल रॉय खुद भी पहले टीएमसी में ही थे और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी के काफी करीबी माने जाते थे । शनिवार को मुकुल रॉय ने कहा, ‘सीपीएम, कांग्रेस और टीएमसी के १०७ विधायक बीजेपी जॉइन करेंगे । हमने लिस्ट तैयार कर ली है और वे सभी हमारे संपर्क में हैं । गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा की कुल २९४ सीटें हैं । २०१६ में हुए विधानसभा चुनाव में टीएमसी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और उसे २११ सीटें मिली थीं । दूसरे नंबर पर रही कांग्रेस को ४४ और तीसरे नंबर पर रही सीपीएम को २६ सीटों पर जीत हासिल हुई थी । बीजेपी को सिर्फ तीन सीटों पर जीत हासिल हुई थी । पश्चिम बंगाल में बहुमत के लिए १४८ विधायकों की आवश्यकता है । ऐसे में अगर १०७ विधायक बीजेपी में शामिल हो भी जाते हैं, तब भी ममता बनर्जी की सरकार बची रह सकती है ।

Related posts

રાયબરેલીથી પ્રિયંકા વાઢેરા લોકસભાની ચૂંટણી લડી શકે

aapnugujarat

લાલુની ભાજપ વિરોધી રેલીમાં મમતા બેનર્જી, અખિલેશ અને શરદ યાદવ હાજર

aapnugujarat

आजाद और तिलक को देश ने किया याद, प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1