Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

बीजेपी विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के ३ हथियारों का लाइसेंस रद्द

रिवॉल्वर और शराब के साथ डांस करने वाले बीजेपी के विवादास्पद निलंबित विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के तीन हथियारों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है । इसके साथ ही हरिद्वार के डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट की तरफ से चैंपियन को नोटिस जारी किया गया है । बता दें कि इससे पहले विधायक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पार्टी की उत्तराखंड इकाई ने उन्हें निष्कासित करने की सिफारिश की है । बता दें कि उत्तराखंड बीजेपी के प्रभारी श्याम जाजू ने कहा था कि चैंपियन का निष्कासन कर दिया गया है । हालांकि बाद में वह अपने बयान से पलट गए । जाजू ने कहा कि राज्य इकाई ने केंद्र से चैंपियन को निकालने की सिफारिश की है । उधर, वायरल विडियो के आधार पर प्रणव के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है ।
प्रणव का एक विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था जिसमें वह ३ रिवॉल्वर और १ राइफल के साथ फिल्मी गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं । विडियो में प्रणव बंदूक घुमाकर उत्तराखंड के लोगों को गाली देते हुए भी दिख रहे हैं । बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में काफी हचलच मचाने वाले इस विडियो ने दिल्ली में बीजेपी नेतृत्व को नाराज कर दिया था । सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के पार्टी प्रमुख अजय भट्ट को निर्देश दिया कि वह प्रणव के खिलाफ कार्रवाई शुरू करें । शाह के निर्देश के बाद पार्टी ने प्रणव को निष्कासित करने की सिफारिश कर दी । इस बीच प्रणव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाले शिकायतकर्ता देहरादून निवासी पत्रकार गजेंद्र रावत ने बताया कि प्रणव ने लोगों की भावनाओं को आहत किया है । उन्होंने कहा, उत्तराखंड के लोगों के खिलाफ घिनौने तरीके से दी गई गालियों ने हमें झकझोर दिया है । एक विधायक होने के नाते, चैंपियन को अपनी जुबान पर नियंत्रण रखना चाहिए । उन्होंने उस समय शालीनता की सभी हदें पार कर दीं, जब उन्होंने अपनी इन हरकतों का विडियो भी बनाया, जो बाद में वायरल हो गया । बता दें कि इससे पहले इस मामले में सफाई देते हुए चैंपियन ने कहा था कि क्या शराब पीना या हथियार रखना अपराध है? साथ ही उन्होंने इस विडियो को साजिश करार दिया था ।

Related posts

Balakot Warrior Abhinandan Varthaman flew MiG-21 on Air Force Day

aapnugujarat

दिल्ली से वैष्णो देवी के लिए चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

aapnugujarat

પશુ કારોબાર નિયમ પર મદ્રાસ હાઈકોર્ટે મૂકેલો સ્ટે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1