Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरातभर में आज १६४ रथयात्रा निकाली जाएगी

गुजरातभर में कल शनिवार के दिन अलग अलग जगहों पर रथयात्रा का आयोजन किया गया है । पुरे गुजरात में ३३ जिलो में रथात्रा निकाली जाएगी । रथयात्रा के अलावा शोभायात्रा का भी आयोजन किया गया है । जहां अधिक श्रद्धालु जमा होंगे वहां की रथयात्रा पर विशेष नजर रखी जाएगी ।
सभी जगह पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जा चुकी है । गुजरातभर में अलग अलग इलाकों में १६४ से अधिक रथयात्रा और शोभायात्रा निकलेगी । भगवान जगन्नाथ की ११७, अन्य देवी देवताओं की ४७ समेत कुल मिलाकर १६४ रथयात्रा और शोभायात्रा निकाली जाएगी । १६ जिलो में बडी रथयात्रा निकाली जाएगी । १८ संवेदनशील रथयात्रा है । संवेदनशील इलाकों में निकलने वाली रथयात्रा के संदर्भ में एसपी, डीवायएसपी स्तर के अफसरो की पसंदगी की गई है । उन्हे सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है । रथयात्रा देशभर में श्रद्धालुओं के लिए आस्था का प्रतिक समान बन चुकी है ।
गुजरात के गृह विभाग की ओर से सुरक्षा को लेकर सभी इन्तजाम कर दिये गए है । मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के मार्गदर्शन में सभी उपाय किये गए है । कोई भी घटना न घटे इसके लिए भी आयोजन किया गया है । राज्य स्तर से लगातार मोनीटरींग की व्यवस्था की गई है । भावनगर जिले में कुल ११ रथयात्रा निकलेगी । जेसमें एक आईजी, डीआईजी, १५ डीवायएसपी, ३६ पीआई, ११० पीएसआई अफसरो की जिम्मेदारी सौंपी गई है । इसी तराह आणंज जिला में १५ रथयात्रा निकलेगी जिसमें आईडी, डीआईजी, डीवायएसपी, पीआई और पीएसआई को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है । राज्य में १७ एसआरएफ की कंपनी स्डेन्ड बाय पर रहेगी ।

Related posts

અમદાવાદમાં ઝાડા ઉલ્ટીના ૧૬૬ કેસ થયા

aapnugujarat

બ્યુટી એન્ડ સલુન ૨૦૧૭ એવોર્ડ જીતતાં વિષ્ણુ લિમ્બાચિયા

aapnugujarat

કાશ્મીર ફાઈલ ફિલ્મએ તોડ્યા અનેક રેકોર્ડ : 20 કરોડના ખર્ચે બનેલી ફિલ્મ 13 દિવસમાં 200 કરોડની ક્લબમાં સામેલ થઈ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1