Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

राष्ट्रपति चुनावः १७ जुलाई को वोटिंग, २० जुलाई को काउंटिग

केन्द्रीय चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी हैं । भारत के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव १७ जुलाई को होगा । केन्द्रीय चुनाव आयुक्त ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आगामी राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी सारी अहम घोषणाएं कर दी । राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल २४ जुलाई को खत्म हो रहा हैं । चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जैदी ने कहा कि चुनाव आयोग १४ जून को राष्ट्रपति चुनाव का नोटिफिकेशन जारी करेगा । नामांकन करने की अंतिम तारीख २८ जून होगी । नामांकन की स्क्रूटनी के लिए २९ जून की तारीख तय की गई हैं । चुनाव आयुक्त ने बताया कि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि १ जुलाई होगी । राष्ट्रपति चुनाव के लिए पोल आवश्यक हुआ तो १७ जुलाई को वोट डाला जाएगा । मतगणना २० जुलाई को होगी । सुबह १० बजे से शाम ५ बजे तक वोटिंग का समय तय किया गया हैं । चुनाव आयुक्त ने स्पष्ट कर दिया कि कोई भी राजनीतिक दल अपने संसद सदस्यों या विधायकों को कोई भी व्हिप जारी नहीं कर सकता हैं । मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एक खास निर्वाचक पेन का इस्तेमाल किया जाएगा । दूसरे पेन का इस्तेमाल करने पर वोट अवैध मान लिया जाएगा । चुनाव आयोग इस खास पेन की सप्लाई करेगा। राष्ट्रपति पद के चुनाव में नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाले एनडीए का पलड़ा विपक्ष की तुलना में भारी नजर आ रहा हैं । वोट शेयर के मामले में एनडीए को कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष से तकरीबन १५ फीसदी बढ़त हासिल हैं । मौजूदा राजनीतिक समीकरणों के आधार पर किया गया आकलन तो यही दिखा रहा हैं । ईटी के एक मोटे आकलन के मुताबिक एनडीए के पास राष्ट्रपति चुनाव से संबंधित इलेक्टोरल कालेज में तकरीबन ४८.६४ फीसदी वोट हैं । इसके उलट, राज्य या केन्द्र में राजनीतिक समीकरणों के आधार पर कांग्रेस की अगुवाई वाले विपक्ष के साथ जीने वाली २३ राजनीतिक पार्टियों का वोट शेयर ३५.४७ फीसदी बैठता हैं ।

Related posts

किसान बोले, हम खुद बनाएंगे अपना कानून तभी निकलेगा समस्या का समाधान

editor

करनाह में पाकिस्तान ने किया संघर्षविराम का उल्लंघन

editor

बहुत चील बैठे हैं मुझे नोचने के लिए, आओ मुझ पर हमला करो – सिंधिया

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1