Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

राष्ट्रपति चुनावः १७ जुलाई को वोटिंग, २० जुलाई को काउंटिग

केन्द्रीय चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी हैं । भारत के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव १७ जुलाई को होगा । केन्द्रीय चुनाव आयुक्त ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आगामी राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी सारी अहम घोषणाएं कर दी । राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल २४ जुलाई को खत्म हो रहा हैं । चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जैदी ने कहा कि चुनाव आयोग १४ जून को राष्ट्रपति चुनाव का नोटिफिकेशन जारी करेगा । नामांकन करने की अंतिम तारीख २८ जून होगी । नामांकन की स्क्रूटनी के लिए २९ जून की तारीख तय की गई हैं । चुनाव आयुक्त ने बताया कि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि १ जुलाई होगी । राष्ट्रपति चुनाव के लिए पोल आवश्यक हुआ तो १७ जुलाई को वोट डाला जाएगा । मतगणना २० जुलाई को होगी । सुबह १० बजे से शाम ५ बजे तक वोटिंग का समय तय किया गया हैं । चुनाव आयुक्त ने स्पष्ट कर दिया कि कोई भी राजनीतिक दल अपने संसद सदस्यों या विधायकों को कोई भी व्हिप जारी नहीं कर सकता हैं । मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एक खास निर्वाचक पेन का इस्तेमाल किया जाएगा । दूसरे पेन का इस्तेमाल करने पर वोट अवैध मान लिया जाएगा । चुनाव आयोग इस खास पेन की सप्लाई करेगा। राष्ट्रपति पद के चुनाव में नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाले एनडीए का पलड़ा विपक्ष की तुलना में भारी नजर आ रहा हैं । वोट शेयर के मामले में एनडीए को कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष से तकरीबन १५ फीसदी बढ़त हासिल हैं । मौजूदा राजनीतिक समीकरणों के आधार पर किया गया आकलन तो यही दिखा रहा हैं । ईटी के एक मोटे आकलन के मुताबिक एनडीए के पास राष्ट्रपति चुनाव से संबंधित इलेक्टोरल कालेज में तकरीबन ४८.६४ फीसदी वोट हैं । इसके उलट, राज्य या केन्द्र में राजनीतिक समीकरणों के आधार पर कांग्रेस की अगुवाई वाले विपक्ष के साथ जीने वाली २३ राजनीतिक पार्टियों का वोट शेयर ३५.४७ फीसदी बैठता हैं ।

Related posts

નીતીશકુમાર ગમે ત્યારે મુખ્યમંત્રી પદ છોડી શકે છે

aapnugujarat

યૂપીમાં સપા-બસપા ગઠબંધને કોંગ્રેસને ઓફર કરી લોકસભાની ૯ સીટો

aapnugujarat

दिल्‍ली में 4 नवंबर से 15 नवंबर तक ऑड ईवन किया जाएगा लागू : सीएम केजरीवाल

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1