Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

मॉनसून में इस बार हो सकती है १० से १५ दिनों की देरी

खरीफ की फसल बोने के लिए बादलों से आस लगाए किसानों को मॉनसून से करारा झटका लग सकता है । मौसम वैज्ञानिक समर चौधरी के मुताबिक इस साल मॉनसून कमजोर रहने की आशंका है ।
चौधरी ने निजी वेदर एजेंसी स्काइमेट को बताया कि अगले दो दिनों में मॉनसून केरल में दस्तक दे सकता है । दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून आमतौर पर जून के आखिरी सप्ताह तक दस्तक देता है, लेकिन इस साल यह १० से १५ दिन तक लेट हो सकता है । यही नहीं समर चौधरी ने कहा कि प्री-मॉनसून बारिश भी बेहद कम है और यह ६५ साल में दूसरा मौका है, जब इतनी कम वर्षा हुई है । सामान्य तौर पर प्री-मॉनसून बारिश १३१.५ मिलीमीटर तक होती है, लेकिन इस साल यह ९९ मिलीमीटर ही हुई है । मॉनसून के आगमन वाले क्षेत्रों में अल-नीनो के सक्रिय हो जाने के चलते यह स्थिति पैदा होती दिख रही है । गौरतलब है कि उत्तर भारत, मध्य भारत और देश के पश्चिमी प्रांतों समेत अधिकतर हिस्सों में गर्मी का कहर जारी है । पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में बीते कई दिनों में पारा ४८ के पार तक पहुंचा है । ऐसे में मॉनसून में देरी की आशंका से साफ है कि अभी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है । मॉनसून में देरी की खबर इकॉनमी के लिए भी चिंताजनक है ।

Related posts

ત્રિપલ તલાક પર વટહુકમ જારી કરવા મોદી સરકારની તૈયારી

aapnugujarat

તમામ ત્રાસવાદીનો સફાયો કરવા સુરક્ષા દળ મક્કમ

aapnugujarat

PNB घोटाला : पूर्व डिप्टी मैनेजर के खिलाफ 1 करोड़ की घूसखोरी का नया मामला दर्ज

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1