Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

गोल्ड जूलरी मेकिंग पर १८÷ जीएसटी लगा तो बढ़ेगा बोझ

गोल्ड ट्रेड से जुड़े लोगों ने राहत की सांस ली हैं । इसकी वजह है कि इस पर ३ फीसदी जीएसटी लगाया गया है, जबकि ५ पर्सेट गुड्‌स एंड सर्विसेज टैक्स लगाए जाने का अनुमान था । हालांकि जूलरी मेकिंग चार्जेज पर जीएसटी की स्थिति स्पष्ट न होने के कारण कस्टमर्स पर टोटल टैक्स इफेक्ट कहीं ज्यादा हो सकता हैं । गोल्ड ट्रेड से जुड़े लोगों को डर है कि १ जुलाई से शुरु होने वाली जीएसटी व्यवस्था के तहत ज्यादातर दूसरी सर्विसेज की तरह मेकिंग चार्जेज पर भी १८ फीसदी जीएसटी लग सकता हैं । ओल इंडिया जेम्स एंड जूलरी फेडरेशन (जीजेएफ) के चेयरमैन नितिन खंडेलवाल ने बताया कि हम मेकिंग चार्जेज पर लगने वाले टैक्स को लेकर स्पष्टता चाहते हैं । जिसे स्थानीय कारीगर हमसे इकट्ठा करेंगे और सरकार के पास जमा कराएगे । उन्होंने कहा कि अगर यह १८ फीसदी रहता है तो हमें इसे कस्टमर से रिकवर करना होगा । केरल के फाइनैंस मिनिस्टर थॉमस आइजैक ने कहा कि शनिवार को हुई जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में मेकिंग चार्जेज पर टैक्स को शामिल नहीं किया गया । हालांकि उनका मानना है कि यह १८ फीसदी नहीं होगा और पूरी वैल्यू चेन में कंपोजिट ३ फीसदी टैक्स लागू होगा । खंडेलवाल को उम्मीद है कि उनकी यह चिंताएं ११ जून को होने वाली जीएसटी काउंसिंल की मीटिंग में दूर होगी । कैलकुलेशन बताता है कि अगर मेकिंग चार्जेज पर १८ फीसदी जीएसटी लगाया गया तो कस्टमर को ३ फीसदी जीएसटी के उपर करीब ४० पर्सेट देने होंगे ।

Related posts

बाबरी विध्वंस केस में आडवाणी जोशी के खिलाफ साजिश का आरोप तय हुआ

aapnugujarat

दंतेवाड़ा में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में दो नक्‍सली ढेर

aapnugujarat

बेंगलुरु के बाद हैदराबाद में अब जहरीली बर्फबारी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1