Aapnu Gujarat
ગુજરાત

बनासकांठा के कई हिस्सों में आंधी के साथ बारिश गिरी

सौराष्ट्र के कई हिस्सों मे बारिश का माहौल की स्थिति जारी रही हैं । शनिवार देर रात को बारिश की शुरुआत होने के बाद आज प्रात सुबह तक कई जगहों पर बारिश दर्ज की गई हैं । बनासकांठा जिले में आंधी के साथ बड़गाम तहसील के मोकेश्वर, मोरिया समेत के गांवों में ओले गिरे हैं । कई जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई हैं । सिद्धपुर क्षेत्र में भी बारिश हुई हैं । मिली जानकारी के अनुसार बिजली गिरने के कारण कई जगह पर पशुओं की मौत हुई होने की खबर हैं । मिली जानकारी के अनुसार सिद्धपुर में बारिश के आगमन के बाद इस क्षेत्र में बिजली गिरने से तीन पशु की मौत हो गई थी । दूसरी तरफ सौराष्ट्र के कई हिस्सों में भी हल्की बारिश दर्ज की गई हैं । अहमदाबाद में भी आज सुबह बादलछाया मौसम देखने मिला था । अहमदाबाद के लिए चेतावनी में कहा गया हैं कि सौराष्ट्र -कच्छ, दिव, दमण, दादरानगर हवेली में कई जगहों पर बिजली के कड़ाकों के साथ बारिश हुई थी । आज आंशिक बादलछाए मौसम के बीच अहमदाबाद में अधिकत्तम तापमान ४१ डिग्री तापमान दर्ज किया गया हैं। जबकि वीवीनगर में ४०.६, गांधीनगर में ४१.५ डिग्री तक तापमान पहुंचा हैं । सुरेन्द्रनगर में ३९.८ तक तापमान पहुंच गया हैं । हाल में गुजरात में विभिन्न हिस्सों में गर्मी का दौर था । फिलहाल राजकोट के विभिन्न इलाकों में बारिश हो रही थी । दूसरी तरफ अहमदाबाद समेत राज्य के अन्य इलाको में भी तीव्र ग्रमी का अहसास लोगों ने किया था । गुजरात के लिए चेतावनी में कहा गया है कि हल्की से मध्यम बारिश सौराष्ट्र गुजरात प्रदेश के विभिन्न हिस्सो में हो सकती हैं । लगातार गर्मी के कारण कई दिनों से हिट एक्शन प्लान तंत्र द्वारा अमल में लाने के बाद सावधानी के विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं ।हर जॉन में पानी के मोबाइल प्याउ की शुरुआत की गई हैं । जनता भी सतर्क हो रही हैं । गर्मी और बारिश दोनों के कारण दोहरे मौसम की स्थिति राज्य में देखने मिल रही हैं । अहमदाबाद के लिए चेतावनी में कहा गया हैं शहर में तापमान में आंशिक ही बदलाव देखने मिलेगा । अमरेली में किसान कमौसमी बारिश के कारण परेशान हो गए हैं । तीव्र गर्मी का माहौल हैं तब कमौसमी बारिश भी हो रही हैं । गर्मी के कहर से लोगों को फिलहाल राहत मिले ऐसी कोई संभावना नहीं दिखाई दे रही हैं । इस दौरान मौसम विभाग की चेतावनी अनुसार अब भी आगामी दिनों में गर्मी जारी रहने की संभावना हैं । तीव्र गर्मी के कारण लोगों ने काम के अलावा घर से बाहर निकलना भी टाला हैं । साथ ही एसी, पंखे, कूलर तथा छास, शीतल पेय, शरबत, आईस्क्रीम समेत की खाद्यचीजों द्वारा ठंडक प्राप्त करने का प्रयास किया गया । दोपहर के समय अधिक गर्मी दर्ज की गई हैं । गुजरात में जून के तीसरे सप्ताह में बारिश की शुरुआत हो सकती हैं । गुजरात में बारिश का मौसम कब शुरु होगा उसे लेकर लोगों में चर्चा का दौर जारी हैं ।

Related posts

રાજ્યમાં રાઇટ ટુ એજ્યુકેશન એક્ટનો ચુસ્ત અમલ જારી છે : વિભાવરીબેન દવે

aapnugujarat

જ્વેલર્સનો કારીગર ૧૧ લાખનું ગ્રાહકોનું સોનુ લઇને રફુચક્કર

aapnugujarat

कांग्रेस से सभी पद से इस्तीफा दे दिया है, सदस्य पद से नहीं : अल्पेश ठाकोर द्वारा हाईकोर्ट में हलफनामा में खुलासा

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1