Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

बाबरी विध्वंस केस में आडवाणी जोशी के खिलाफ साजिश का आरोप तय हुआ

अयोध्या में विवादास्पद बाबरी मस्जिद गिराए जाने के मामले में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मंनोहर जोशी और उमा भारती समेत बाकी आरोपियो के खिलाफ आरोप तय हो गए है । मंगलवार को विशेष सीबीआई अदालत ने आरोपियो के खिलाफ सेक्शन १२० बी (आपराधिक साजिश) के तहत आरोप तय किए । आरोपियो ने डिस्चार्ज एप्लिकेशन देकर अपने खिलाफ चार्ज खारिज करने की मांग की थी । उनका कहना है कि मस्जिद गिराए जाने में उनकी कोई भूमिका नही है । कोर्ट ने यह मांग खारिज कर दी । इससे पहले, उन्हें इस मामले में अदालत से जमानत मिल गई । आरोपियो को ५०-५० हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई । बीजेपी के इन तीन बडे नेताओ के अलावा विनय कटियार, विहिप नेता विष्णु हरि डालमिया और हिदुत्ववादी लीडर साध्वी ऋतंभरा को बेल मिली । इससे पहले, युपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनउ के वीवीआईपी गेस्ट हाउस जाकर आडवाणी और अन्य बीजेपी नेताओ से मुलाकात की । योगी ने यह मुलाकात ऐसे वक्त में की है, जब वह एक दिन बाद ही वह अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करेंगे । बाद ऐसा करने वाले वह पहले सीएम होगे । माना जा रहा है कि योगी आने वाले वक्त में अयोध्या से चुनाव भी लड सकते है । वही, डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी बीजेपी नेताओ से मिलने के लिए गेस्ट हाउस पहुंचे । कोर्ट की कार्रवाई ११ बजे शुरु होने वाली थी, लेकिन इसमें देरी हो गई । कोर्ट परिसर में सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए थे । संबंधित पक्षो को छोडकर किसी को अंदर जाने की इजाजत नही दी गई थी । मीडीयावालो को भी कोर्ट परिसर से बाहर से ही रिपोर्टिग की इजाजत थी । इस बीच, केंद्रीय मंत्री उमा भारतीने कोर्ट के फैसले के पहले एक बार दोहराया कि यह साजिश नही, आंदोलन था । वही, रामविलास वेदांती ने माना कि उन्होंने ही विवादित मस्जिद गिराया है और उन्हें इस बात का कोई गिला नही है । वेदांती ने दावा किया कि पुरा देश राम मंदिर निर्माण चाहता है । बता दे कि अदालत अयोध्या में विवादित मस्जिद गिराए जाने से जुडे दो अलग अलग मामलो की सुनवाई कर रही है ।

Related posts

Rajnath Singh will meet French Prez Macron and fly in Rafale after performing ‘Shastra Puja’

aapnugujarat

ગુનેગારને પકડવા ગયેલા પોલીસ અધિકારીની હત્યા

aapnugujarat

SC granted P. Chidambaram bail in INX Mediacase lodged by CBI

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1