कुछ ही दिन हुए हैं जब बेंगलुरु की वार्थुर झील से निकल रहे झहरीले झाग ने सबको हेरान कर दिया था और अब हैदराबाद में भी ऐसा ही मंजर देखने को मिल रहा हैं । हैदराबाद के धरानी नगर इलाके मं एक नाले से निकलने वाले जहरीले फोम का विडियो सामने आया हैं । इस विडियों में देखा जा सकता है कि नाले से निकलकर यह झाग सड़कों तक आ रहा हैं । झाग मोटी-मोटी परते हवा के साथ लोगों के घरों तक पहुंच रही हैं । इससे पहले २९ मई को बेंगलुरु के वार्थुर झील में लोग इस बर्फबारी के गवाह बने थे । नाले से निकलने वाले इस झाग ने लोगों को सकते में ला दिया हैं । झाग से कई तरह की स्किन से जुड़ी परेसानियां भी हो रही हैं । साथ ही इससे आने वाली बदबू भी कम बड़ी मुसिबत नही हैं ।