Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

बेंगलुरु के बाद हैदराबाद में अब जहरीली बर्फबारी

कुछ ही दिन हुए हैं जब बेंगलुरु की वार्थुर झील से निकल रहे झहरीले झाग ने सबको हेरान कर दिया था और अब हैदराबाद में भी ऐसा ही मंजर देखने को मिल रहा हैं । हैदराबाद के धरानी नगर इलाके मं एक नाले से निकलने वाले जहरीले फोम का विडियो सामने आया हैं । इस विडियों में देखा जा सकता है कि नाले से निकलकर यह झाग सड़कों तक आ रहा हैं । झाग मोटी-मोटी परते हवा के साथ लोगों के घरों तक पहुंच रही हैं । इससे पहले २९ मई को बेंगलुरु के वार्थुर झील में लोग इस बर्फबारी के गवाह बने थे । नाले से निकलने वाले इस झाग ने लोगों को सकते में ला दिया हैं । झाग से कई तरह की स्किन से जुड़ी परेसानियां भी हो रही हैं । साथ ही इससे आने वाली बदबू भी कम बड़ी मुसिबत नही हैं ।

Related posts

भारत में कोरोना की रफ्तार में आई कमी

editor

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन

editor

ડોમિનિકાની કોર્ટે મેહુલ ચોક્સીની જામીન અરજી ફગાવી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1