Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

गोल्ड जूलरी मेकिंग पर १८÷ जीएसटी लगा तो बढ़ेगा बोझ

गोल्ड ट्रेड से जुड़े लोगों ने राहत की सांस ली हैं । इसकी वजह है कि इस पर ३ फीसदी जीएसटी लगाया गया है, जबकि ५ पर्सेट गुड्‌स एंड सर्विसेज टैक्स लगाए जाने का अनुमान था । हालांकि जूलरी मेकिंग चार्जेज पर जीएसटी की स्थिति स्पष्ट न होने के कारण कस्टमर्स पर टोटल टैक्स इफेक्ट कहीं ज्यादा हो सकता हैं । गोल्ड ट्रेड से जुड़े लोगों को डर है कि १ जुलाई से शुरु होने वाली जीएसटी व्यवस्था के तहत ज्यादातर दूसरी सर्विसेज की तरह मेकिंग चार्जेज पर भी १८ फीसदी जीएसटी लग सकता हैं । ओल इंडिया जेम्स एंड जूलरी फेडरेशन (जीजेएफ) के चेयरमैन नितिन खंडेलवाल ने बताया कि हम मेकिंग चार्जेज पर लगने वाले टैक्स को लेकर स्पष्टता चाहते हैं । जिसे स्थानीय कारीगर हमसे इकट्ठा करेंगे और सरकार के पास जमा कराएगे । उन्होंने कहा कि अगर यह १८ फीसदी रहता है तो हमें इसे कस्टमर से रिकवर करना होगा । केरल के फाइनैंस मिनिस्टर थॉमस आइजैक ने कहा कि शनिवार को हुई जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में मेकिंग चार्जेज पर टैक्स को शामिल नहीं किया गया । हालांकि उनका मानना है कि यह १८ फीसदी नहीं होगा और पूरी वैल्यू चेन में कंपोजिट ३ फीसदी टैक्स लागू होगा । खंडेलवाल को उम्मीद है कि उनकी यह चिंताएं ११ जून को होने वाली जीएसटी काउंसिंल की मीटिंग में दूर होगी । कैलकुलेशन बताता है कि अगर मेकिंग चार्जेज पर १८ फीसदी जीएसटी लगाया गया तो कस्टमर को ३ फीसदी जीएसटी के उपर करीब ४० पर्सेट देने होंगे ।

Related posts

સગીરા રેપ કેસમાં આસારામને આજીવન કારાવાસની સજા

aapnugujarat

અમારા લોહીથી બની હતી કોંગ્રેસ પાર્ટી, કમ્પ્યૂટરથી નહીં : ગુલામ નબી આઝાદ

aapnugujarat

હનીપ્રીતની હજુ સુધી કોઈ ભાળ નહીં, ફતેહાબાદ જવાનું કહી હિસાર ગઈ હતી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1