Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

बेगूसराय से ही चुनाव लड़ेंगे गिरिराज सिंह : अमित शाह

बिहार में बेगूसराय लोकसभा सीट खासी चर्चा में है । यहां से बीजेपी ने गिरिराज सिंह को मैदान में उतारा है । हालांकि गिरिराज इस सीट से लड़ने के इच्छुक नहीं बताए जा रहे थे । इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि गिरिराज सिंह बेगूसराय लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे । अमित शाह ने अपने ट्‌वीट में लिखा है, गिरिराज सिंह बिहार के बेगूसराय से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे । उनकी सारी बातों को मैंने सुना है और संगठन उनकी सभी समस्याओं का समाधान निकालेगा । मैं चुनाव के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं । बता दें कि गिरिराज सिंह नवादा सीट से चुनाव लड़ना चाह रहे थे । २०१४ के लोकसभा चुनाव में वह इसी सीट से जीते थे । हालांकि गठबंधन के तहत बीजेपी ने यह सीट जेडीयू को दी है । बेगूसराय सीट पर इस बार दिलचस्प चुनावी जंग देखने को मिल सकती है । भूमिहार बहुल इस सीट पर सीपीआई ने जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को उतारा है । बेगूसराय से टिकट मिलने पर खुलेआम नाराजगी जताने वाले गिरिराज सिंह ने रविवार को कहा, मुझसे बिना पूछे, बिना सलाह-मशविरा किए ही सीट बदल दी गई । पार्टी ने सीट बदलने से पहले मुझे विश्वास में नहीं लिया, इससे मेरे स्वाभिमान को ठेस पहुंची है । बिहार में किसी सांसद या मंत्री की सीट नहीं बदली गई, लेकिन मेरे साथ ऐसा क्यों किया गया। मैं इससे दुखी हूं । जानकारों की मानें तो गिरिराज सिंह भले ही इसे स्वाभिमान का रंग दे रहे हैं, लेकिन इसके पीछे बेगूसराय में उनकी जाति के वोटों का गणित उन्हें परेशान किए हुए है । बेगूसराय में २०१४ के चुनाव में बीजेपी के भोला सिंह ने आरजेडी के तनवीर हसन को करीब ५८ हजार वोटों से मात दी थी । बीजेपी के भोला सिंह को करीब ४.२८ लाख वोट मिले थे, वहीं आरजेडी के तनवीर हसन को ३.७० लाख वोट मिले थे। सीपीआई के राजेंद्र प्रसाद सिंह १,९२,६३९ वोट पाकर तीसरे नंबर पर थे ।

Related posts

ભારત રશિયા પાસેથી ન્યૂક્લિયર સબમરીન લીઝ પર લેશે

aapnugujarat

पूर्व RBI गवर्नर राजन ने मोदी सरकार पर उठाए सवाल

editor

છેલ્લાં ૬૪ વર્ષમાં પુરથી એક લાખથી પણ વધુ મોત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1