Aapnu Gujarat
રમતગમત

वनडे करियर में रोहित ने पूरे किए ८००० रन

भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पांचवें और निर्णायक वनडे में बुधवार को एक उपलब्धि हासिल की । फिरोजशाह कोटला मैदान में जैसे ही इस मैच में उन्होंने अपने ४६ रन पूरे किए, वह वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में ८००० रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए । वह ऐसा करने वाले नौवें भारतीय और ओवरऑल ३०वें क्रिकेटर हैं । रोहित ने यह उपलब्धि वनडे करियर की २००वीं पारी में हासिल की । रोहित सबसे तेज ८००० वनडे इंटरनैशनल रन पूरा करने वाले संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज बने हैं । पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने भी २०० पारियों में वनडे इंटरनैशनल करियर में ८००० रन पूरे किए। भारतीय कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में टॉप पर हैं । उन्होंने १७५ वनडे पारियों में ८००० रन पूरे किए । उनके बाद साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डि विलियर्स का नाम आता है जिन्होंने १८२ पारियों में वनडे इंटरनैशनल फॉर्मेट में ८००० रन पूरे किए । ३१ साल के रोहित के अलावा विराट, गांगुली, दिग्गज सचिन तेंडुलकर, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़, वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी यह मुकाम हासिल किया है। रोहित मोहाली में खेले गए पिछले वनडे में शतक से मात्र ५ रन से चूक गए थे ।

Related posts

कोहली को किसी तरह के बदलाव से बचना चाहिएः द्रवीड

aapnugujarat

આજે પૂણેમાં ભારત-ઇંગ્લેન્ડ વચ્ચે નિર્ણાયક વન-ડે

editor

भारत के खिलाफ किस्मत हमारे साथ नहीं थी : मुर्तजा

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1