Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

पाकिस्तान के एफ-१६ पायलट की पहचान पता है : निर्मला सीतारमण

भारत विंग कमांडर अभिनंदन द्वारा मार गिराए गए पाकिस्तान के एफ-१६ के विमान के पायलट की पहचान जानता है । हालांकि नई दिल्ली ने इसके बारे में अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया । रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि भारत के पास पाकिस्तानी पायलट की जानकारी है । हालांकि मंत्री ने इस बारे में ज्यादा नहीं बताया । बता दें कि विंग कमांडर अभिनंदन ने मिग-२१ बाइसन से पाकिस्तान के लड़ाकू विमान एफ-१६ को मार गिराया था । हालांकि इस डॉगफाइड में अभिनंदन का विमान भी क्रैश हो गया था । सीतारमण ने कहा कि पाकिस्तान करगिल संघर्ष में दौरान मारे गए अपने सैनिकों की तरह इस बार भी अपने एफ-१६ विमान और पायलट को खोने को स्वीकार नहीं करेगा ।
उन्होंने कहा कि एफ-१६ के पायलट को स्थानीय लोगों पीटा था और संभवतः अस्पताल में उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लगातार इससे इनकार कर रहा है । पाकिस्तान सेना के कब्जे में रहने के दौरान मानसिक प्रताड़ना झेलने वाले विंग कमांडर अभिनंदन के बारे में पूछने पर सीतारमण ने कहा, उनका जोश हाई है। इतना सब होने के बाद भी वह शांत थे। अभिनंदन बोले कि उन्होंने अपनी ड्यूटी निभाई और उन्हें इस तरह की स्थिति के लिए ट्रेंड किया जाता है। उन्होंने पाकिस्तान को काफी नुकसान पहुंचाया । बता दें कि भारत द्वारा बालाकोट में जैश के ठिकानों पर किए गए एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के स्न-१६ लड़ाकू विमानों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की थी । विंग कमांडर अभिनंदन ने मिग-२१ बाइसन से पाकिस्तानी विमान का पीछा कर उसे मार गिराया था। स्न-१६ का पायलट सीमा पार कूदा था ।

Related posts

સેન્સેક્સમાં ૧૮૧ પોઈન્ટનો ઉછાળો

aapnugujarat

સરહદી ક્ષેત્રમાં મુસ્લિમો રાજસ્થાની ઓળખના બદલે અરબની પરંપરાને મહત્વ આપી રહ્યા છે

aapnugujarat

કોંગીને રાહત : હેરાલ્ડ હાઉસ ખાલી કરવાના હુકમ પર સ્ટે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1