Aapnu Gujarat
રમતગમત

वनडे करियर में रोहित ने पूरे किए ८००० रन

भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पांचवें और निर्णायक वनडे में बुधवार को एक उपलब्धि हासिल की । फिरोजशाह कोटला मैदान में जैसे ही इस मैच में उन्होंने अपने ४६ रन पूरे किए, वह वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में ८००० रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए । वह ऐसा करने वाले नौवें भारतीय और ओवरऑल ३०वें क्रिकेटर हैं । रोहित ने यह उपलब्धि वनडे करियर की २००वीं पारी में हासिल की । रोहित सबसे तेज ८००० वनडे इंटरनैशनल रन पूरा करने वाले संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज बने हैं । पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने भी २०० पारियों में वनडे इंटरनैशनल करियर में ८००० रन पूरे किए। भारतीय कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में टॉप पर हैं । उन्होंने १७५ वनडे पारियों में ८००० रन पूरे किए । उनके बाद साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डि विलियर्स का नाम आता है जिन्होंने १८२ पारियों में वनडे इंटरनैशनल फॉर्मेट में ८००० रन पूरे किए । ३१ साल के रोहित के अलावा विराट, गांगुली, दिग्गज सचिन तेंडुलकर, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़, वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी यह मुकाम हासिल किया है। रोहित मोहाली में खेले गए पिछले वनडे में शतक से मात्र ५ रन से चूक गए थे ।

Related posts

શ્રેયસ અય્યરની નજર બે નવી ટીમ અમદાવાદ અને લખનઉની કેપ્ટનશીપ પર

editor

જયસૂર્યા પર પત્નીનો પોર્ન વીડિયો લીકનો આરોપ

aapnugujarat

ઝુલન ગોસ્વામી ૬૦૦ વિકેટ પૂરી કરનારા વિશ્વના પ્રથમ મહિલા બોલર

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1