Aapnu Gujarat
રમતગમત

भारत के खिलाफ किस्मत हमारे साथ नहीं थी : मुर्तजा

बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप के लीग मैच में भारत ने 28 रन से जीत हासिल कर सेमीफाइन में जगह पक्की कर ली है। हार के बाद कप्तान मशरफे मुर्तजा ने कहा कि ये वो मैच था जो हमें जीतना था। मगर ऐसा हो नहीं पाया लेकिन इस मैच में मुस्ताफिजुर की शानदार परफार्मैंस देखने को मिली। हम में से किसी एक को अधिक देर तक क्रीज पर बने रहना चाहिए था और 80-90 स्कोर बनाने चाहिए थे। इसमें कुछ किस्मत का भी हाथ था जो हमारे पक्ष में नहीं थी। 
भारत के साथ खेला गया ये मैच अच्छा था, शाकिब ने असाधारण परफार्मैंस दी और मुश्फिकुर रहीम ने अच्छी बल्लेबाजी की। भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा के बाद में बात करते हुए उन्होंने कहा कि रोहित जैसा बल्लेबाज ऐसी फार्म था, तमीम को भी दोष नहीं दिया जा सकता क्योंकि क्रिकेट में ऐसा होता है। हम आखिरी गेम में अपना सर्वश्रेष्ठ खेलने की कोशिश करेंगे। गौर हो कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 314 रन बनाए। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने भारत को कड़ी टक्कर दी लेकिन वह 48 ओवर में 286 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और हार गई।

Related posts

BCCI की सालाना बैठक 24 दिसंबर को होगी

editor

પર્થ ટેસ્ટ મેચ : ઓસ્ટ્રેલિયની ભારત પર ૧૭૫ રનની લીડ

aapnugujarat

IPL – 12નાં છેલ્લાં ચરણમાં ઓસ્ટ્રેલિયન ખેલાડી નહીં રમે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1